UP T20 League: यूपी टी20 लीग में पोस्टिंग न मिलने से आक्रोश, अंपायर, स्कोरर्स, टेक्निकल स्टाफ करेगा बहिष्कार
यूपीसीए के सूत्रों के मुताबिक संघ की इस कार्यप्रणाली से नाराज अंपायर,स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स आगामी सत्र में घरेलू मैचों का बायकाट करने की योजना बना रही हैं.
कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) की ओर से आयोजित किए जाने वाले घरेलू मैचों में अंपायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स की अनदेखी अब संघ पर भारी पड सकती है. उत्तर प्रदेश के घरेलू मैचों में अपनी सेवाएं दे रहे अम्पायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स ग्रीनपार्क में चल रही प्रदेश प्रीमियर लीग (UP T20 League) में पोस्टिंग न दिए जाने से खफा हैं. वह सोशल मीडिया पर रोजाना अब अपनी बातें ग्रुप के लोगों तक पहुंचाने रहें हैं. यूपीसीए के कुछ अधिकारी भी इनके साथ हैं. लेकिन वह खुलकर अपना विरोध प्रकट नहीं कर पा रहे हैं.
यूपीसीए की कार्यप्रणाली से नाराजगी
यूपीसीए के सूत्रों के मुताबिक संघ की इस कार्यप्रणाली से नाराज अंपायर,स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स आगामी सत्र में घरेलू मैचों का बायकाट करने की योजना बना रही हैं. क्योंकि राज्य स्तरीय यूपी टी 20 प्रतियोगिता के लिए नगर के अंपायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स के सदस्यों को चुना ही नहीं गया. जिस पर उनके समूह में संघ के ठेकेदारों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी. अब वह इसका व्यापक विरोध करने का मन बना रहे हैं.
नहीं दी जा रही पोस्टिंग
गौरतलब है कि यूपी टी 20 लीग के लिए कुल 33 मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने है. जिसमें अम्पायरों के साथ ही स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स का विशेष योगदान किया जाना है. इन मैचों में पोस्टिंग न मिलने से नाराज अंपायरों ने अम्पायर व स्कोरिंग कमेटी के चेयरमैन बीडी शुक्ला से अपनी शिकायत भी दर्ज करायी है. लेकिन किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल सकी.