कानपुर: ग्रीन पार्क में यूपी टी20 लीग के दसवें दिन शुक्रवार को पहला मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. कानपुर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि मैच शुरू होते ही बारिश ने दखल दे दिया. जिसके कारण मैच 1 घंटे 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ.
मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने मैच को 11- 11 ओवर का कर दिया. इसमें मेरठ ने दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. मैच शुरू होने के बाद बारिश बीच में ही फिर से शुरू हो गई. इस कारण मैच दोबारा शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. जिसे 6-6 ओवर में तब्दील कर दिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 6 ओवर में 78 रन बनाकर कानपुर को 79 रन का टारगेट दिया. जवाब में उतरी कानपुर की टीम ने छह ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच यश गर्ग को मिला.