अलीगढ़ में 3353 अभ्यर्थियों ने छोड़ी UP TET, डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
UP TET: अलीगढ़ में यूपी टीईटी की परीक्षा 64 केंद्रों पर आयोजित की गई. इस दौरान तीन हजार 353 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
UP TET: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी अलीगढ़ के 64 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें तीन हजार 353 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई यूपी टीईटी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यूपी टीईटी की प्रथम पाली में 38 विद्यालयों एवं दूसरी पाली में 26 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था. प्रथम पाली में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 38 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 76 विभागीय पर्यवेक्षक एवं 13 सचल दल लगाए गए. दूसरी पाली में 26 परीक्षा केंद्रों पर 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 52 विभागीय पर्यवेक्षक एवं 9 सचल दलों ने चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी.
Also Read: Covid-19 in Aligarh: अलीगढ़ में कोरोना के मिले 172 नए मामले, संक्रमित से ज्यादा लोग हो रहे डिस्चार्ज
पहली पाली में ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
प्रथम पाली में 38 परीक्षा केंद्रों पर 18888 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 16982 एवं दूसरी पाली में 26 परीक्षा केंद्रों पर 12726 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 11279 अभ्यर्थी शामिल हुए. 3353 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.
Also Read: UP Election: कांग्रेस को लगा झटका, अलीगढ़ से पार्टी प्रत्याशी सलमान इम्तियाज को जिला बदर करने का आदेश
डीएम ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने परीक्षा केंद्र श्री टीकाराम महाविद्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज, रतन प्रेम इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इण्टर कालेज, धर्म समाज इंटर कॉलेज, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, चिरंजी लाल इंटर कॉलेज, महेश्वर इंटर कॉलेज, महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़