Prayagraj News. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार की देर रात प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती के घोषित कर दिए हैं. माध्यमिक कालेजों में सहायक अध्यापक पद के लिए 12610 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 29 अक्टूबर तक संस्था का चुनाव करने के लिए विकल्प दिया गया है.
यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में सात और आठ अगस्त को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पैनल मेरिट सूची व कटऑफ मेरिट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
विषयों का जारी किया गया परिणाम : जिन विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. उनमें विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत (वादन), संगीत (गायन) व जीव विज्ञान शामिल है.
चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 29 अक्टूबर तक संस्था का चुनाव करने के लिए विकल्प दिया गया है. यह विकल्प ऑनलाइन मोड में आयोग की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है.