15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: गोरखपुर से हैदराबाद चलने वाली ये ट्रेनें नए साल पर रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: अगर आप गोरखपुर से ट्रेन का सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. भारतीय रेलवे द्वारा निरस्त किए गए इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे.

Train Cancelled: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गोरखपुर (Gorakhpur) से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. अगर आप गोरखपुर से ट्रेन का सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. भारतीय रेलवे द्वारा निरस्त किए गए इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह (Chief Public Relations Officer Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि काजीपेट-बल्हारशाह खण्ड के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशनों के तीसरी लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग और नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

Also Read: Train News: बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गयीं कैंसिल, कई ट्रेनाें के रूट बदले गए, देखिए पूरी लिस्ट..
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

  • 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 04, 05, 07, 11 और 12 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 02, 03, 07, 09 और 10 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 01 और 08 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 05 और 12 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 दिसम्बर, 2023 और 06 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 एवं 08 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 01 और 08 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 और 10 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2023 और 07 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

  • 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर, 2023 और 05 जनवरी, 2024 को निरस्त रहेगी.

Also Read: Corona Update: नोएडा-गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में भी कोरोना का दस्तक, नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

  • गोरखपुर से 03 और 10 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.

  • सिकंदराबाद से 04 और 11 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-पेद्दपल्ली-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी.

Also Read: Winter Travel Tips: ठंड में ट्रैवल का बना रहे हैं प्लान तो अपने साथ इन चीजों को ले जाना न भूलें
रि-शिड्यूलिंग

सिकंदराबाद से 02, 04, 06, 08, 10 और 13 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें