गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- TFC अब भाजपाकरण का अड्डा हो गया है

गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे पर पूर्व कांग्रेस विधायक अजय राय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीएफसी अब भाजपाकरण का अड्डा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 4:52 PM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर काशी आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह सभी विधानसभा प्रभारी और प्रदेश के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उस बैठक में बीजेपी के चाणक्य प्रदेश और पूर्वांचल की चुनाव तैयारी का जायजा लेंगे और जीत का मंत्र देंगे. यह बैठक लालपुर स्थित टीएफसी में होगी. इस बैठक के पहले कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने इस बैठक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और विज्ञप्ति जारी कर इस बैठक के पहले बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

पूर्व कांग्रेस विधायक अजय राय का कहना है कि टीएफसी अब भाजपाकरण का अड्डा हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं. वे बीजेपी संगठन की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है कि सरकारी संपत्तियों का भाजपाकरण किया जा रहा है. इसके पहले बीएचयू, बरेका का भी यही हाल किया गया है.

Also Read: UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने ढहाया मायावती का एक और किला? राम अचल राजभर और लालजी वर्मा थामेंगे सपा का दामन

पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के नाम पर जनता से झूठ बोला गया कि इससे काशी का ताना-बाना झलकेगा. साथ ही पूर्वांचल भर के हैंडलूम उत्पादों की चमक पूरी दुनिया के लिए आकर्षण बनेगी. यहां एक ही छत के नीचे न केवल बुनकर शिल्पी अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगा सकेंगे बल्कि क्रेता-विक्रेता के बीच सीधा व्यापार होगा.

Also Read: Varanasi News: प्रियंका गांधी से डर गये हैं मोदी, इसीलिए कर रहे काशी में रैली, बोले पूर्व विधायक अजय राय

अजय राय ने कहा कि यह भी बोला गया था कि इस केंद्र के जरिए आसपास के राज्यों के शिल्पियों, बुनकरों को भी लाभ पहुंचेगा. विश्व प्रसिद्ध बनारसी सिल्क और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन हकीकत यह है कि ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जिस कारण से बना, उसका लाभ किसे कितना मिला, उसकी समीक्षा अगर गृहमंत्री करते तो बात समझ में आती, लेकिन यहां तो जनता से मतलब ही नहीं है.

पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में संगठन का कार्यक्रम निंदनीय है. जनहित में बने संस्थानों का प्रयोग भाजपाहित में करना अनुचित है. यह सरकार सरकारी संस्थानों को बेचती है और जो बचा है, उसका भाजपाकरण करती है. निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी गृहमंत्री के टीएफसी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रोष व्यक्त करती है.

Also Read: Varanasi News: ‘मोदी जी अपने आरोपित मंत्री को बर्खास्त करो’, मौन प्रदर्शन से पहले बोले पूर्व विधायक अजय राय
कांग्रेस के लोग हताश, निराश हैं

प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कांग्रेस नेता के बयान पर चुटकियां ली और कहा कि कांग्रेस के जो लोग हैं, वे हताश, निराश और कुंठित हैं. इनके कहने का कोई औचित्य नहीं है. जनता इनको गंभीर नहीं मानती है, न ही इनके आपत्ति का, न इनके वाहवाही को. कहीं भी कोई भी कार्यक्रम होता है उसका भुगतान होता है और वो कोई भी कर सकता है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Exit mobile version