UP Vidhan Sabha Chunav 2022: कासगंज की अमांपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. साल 2017 में भाजपा के देवेंद्र प्रताप राजपूत विधायक बने थे. इस बार अमांपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह फिर जनता को तय करना है.
कासगंज जिले की सोरो विधानसभा सीट समाप्त कर अमांपुर विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. अमांपुर विधानसभा सीट पर अभी तक केवल 2 विधानसभा चुनाव हुए हैं, एक 2012 में और दूसरा 2017 में. 2012 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे ममतेश शाक्य को 37,996 वोट मिले थे. ममतेश ने समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह सोलंकी को 3,656 वोट के अंतर से हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में पहले चरण में होगा मतदान, जानिए सभी विधानसभाओं का सियासी समीकरण
साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र प्रताप राजपूत को 85,199 वोट मिले थे. देवेंद्र प्रताप राजपूत ने सपा के वीरेंद्र सिंह सोलंकी को 41, 804 वोट के अंतर से हराया था. बीजेपी के टिकट पर पिछले चुनाव में विजयी रहे देवेंद्र प्रताप का निधन हो चुका है. ऐसे में बीजेपी को भी नए चेहरे की तलाश है.
Also Read: UP Election 2022: हाथरस विधानसभा में BJP के लिए फिर चुनौती बनेगी ये सीट, समझिए पूरा चुनावी समीकरण
अमांपुर के विधायक देवेंद्र प्रताप राजपूत 49 साल के थे, जब 2021 में उनकी मृत्यु हो गई थी. इनकी शैक्षिक योग्यता 11वीं पास थी. देवेंद्र प्रताप राजपूत की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी बीना देवी भाजपा से टिकट पाने का प्रयास कर रही हैं.
अमांपुर विधानसभा सीट पर जातिगत समीकरण काफी मायने रखता है. यहां 20 फीसदी लोधी राजपूत, 14 फीसदी मुस्लिम, 14 फीसदी शाक्य, 10 फीसदी ठाकुर, 10 फीसदी जाटव, सात फीसदी ब्राह्मण, सात फीसदी यादव, चार फीसदी धीमर, दो फीसदी बघेल, दो फीसदी तेली व शेष 10 फीसदी अन्य जाति, वर्ग, धर्म के वोटर हैं. अमांपुर में किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं है. एक बार बसपा तो दूसरी बार भाजपा को जनता ने चुना.
-
कुल मतदाता- 3,10,083
-
पुरुष मतदाता- 1,66,193
-
महिला मतदाता- 1,43,871
-
अन्य मतदाता- 19
अमांपुर अनारक्षित विधानसभा सीट है. अमांपुर विधानसभा सीट में अधिकतर ग्रामीण इलाके शामिल हैं. अमांपुर विधानसभा सीट को ग्रामीण परिवेश की सीट माना जाता है. अमांपुर विधानसभा सीट लोधी राजपूत बाहुल्य सीट है. अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लोधी राजपूत वोटर हैं.
अमांपुर विधानसभा में मुख्य मार्ग और लिंक रोड की खराब स्थिति जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. सुड़पुरा से अमांपुर तक का मार्ग खस्ता हालत को दिखाता है. उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. रोडवेज के भी आवागमन की समस्या है. बिजली के जर्जर तार और बिजली की समस्या भी क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वाएं अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया
अमांपुर विधानसभा में चुनाव तीसरे चरण में होंगे. नोटिफिकेशन 25 जनवरी को जारी होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 1 फरवरी होगी. दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. चार फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 20 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़