UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी के कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हटा दिया है. इस तरह से कानपुर मंडल में अब मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया. अब केवल जाटव बिरादरी से जुड़े पदाधिकारियों के बल पर मंडल की 27 विधानसभा सीटों पर बसपा अपनी पकड़ बनाना चाहती है.
नौशाद अली को झांसी और मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कानपुर मंडल में मायावती ने सिर्फ एक ही बिरादरी के पदाधिकारियों को 2022 का चुनाव कराने और प्रत्याशियों की खोज का काम सौंपा है.
Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी से लखनऊ का सफर करेंगी मायावती? ऐसा है बसपा सुप्रीमो का गेमप्लान
नौशाद अली के जाने के बाद अब कानपुर मंडल का काम चार लोग देखेंगे. इनमें भीमराव अंबेडकर, प्रवेश कुरील, संघ प्रिय गौतम, बौद्धप्रिय गौतम शामिल हैं. इन सभी को मुख्य सेक्टर प्रभारी की भूमिका में रखा गया है. ये सभी जाटव बिरादरी से आते हैं. कहा जा रहा है कि मंडल में अभी तक 2022 के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में देरी की वजह से नौशाद अली को हटा दिया गया है. मंडल की 27 विधानसभा सीटों में बसपा ने अभी तक मात्र नौ सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे हैं.
Also Read: 2022 में बिना ‘फौज’ मायावती कैसे लड़ेगी यूपी का चुनाव? अब तक ये बड़े नेता छोड़ चुके हैं BSP का साथ
बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी के पास चुनाव लड़ने वाले नेताओं का टोटा है. पिछले दो साल के अंतराल में कानपुर मंडल की इकाई में पार्टी की तरफ से अब तक तीन बार फेरबदल किया जा चुका है. वहीं पार्टी की ओर से कायमगंज, दिबियापुर, किदवई नगर, कल्यानपुर, घाटमपुर, बिल्हौर, बिठूर, रनिया सिकंदरा से प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)