कानपुर देहात में बोले प्रसपा प्रमुख- पूरा प्रदेश जानता है, शिवपाल यादव का कद क्या है, ओवैसी को लेकर कही यह बात

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कानपुर देहात में यूपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले तो सरकार जनता को दाम बढ़ाकर परेशान कर रही थी, अब एकदम से दाम कम कर के पेट्रोल पंप मालिकों को परेशान किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 6:59 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकरसभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा रविवार को कानपुर देहात पहुंची, जहां शिवपाल यादव ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होकर यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले तो सरकार जनता को दाम बढ़ाकर परेशान कर रही थी, अब एकदम से दाम कम कर के पेट्रोल पंप मालिकों को परेशान किया जा रहा है. प्रदेश की जनता सब जानती है. वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन की बात पर ओवैसी को साथ लेकर चलने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि ना हमने किसी को छोड़ा है और ना छोड़ेंगे. यह सब बहुत जल्द आपके सामने होगा.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं, मंत्रियों तक के नहीं हो रहे काम- शिवपाल यादव

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहले जनता को बर्बाद किया है, अब पेट्रोल पंप मालिकों को बर्बाद कर रही है. वर्तमान सरकार केवल देश में दो पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है. वह 2022 में बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी. मौजूदा सरकार से प्रदेश की सारी जनता, किसान और छात्र परेशान हैं.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ आर-पार की जंग लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव, कहा- बस, अब बहुत हो गया

शिवपाल यादव ने कहा कि यह सरकार महंगाई रोकने में असमर्थ रही है. साथ ही भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर पहुंच गया है और जनता यह सब जानती है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, निश्चित तौर पर 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता का परिवर्तन होना तय है.

इटावा से चलकर कानपुर देहात पहुचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि रथ यात्रा की शुरुआत उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन और पूजा कर की थी. अब वहां से चलकर अयोध्या भगवान राम के भी दर्शन करने हैं. 30 तारीख को वहां भी दर्शन करेंगे और ये पूजा चुनाव जीतने के लिए सफल होगी. गठबंधन के बाद कितनी सीटों पर प्रसपा चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी आपको पता चल जाएगा. वहीं, अपने कद के बारे में कहा कि सभी जानते हैं कि मेरा कद क्या है.

Also Read: UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव फिर बोले, सपा के साथ गठबंधन पहली प्राथमिकता, अन्य दलों का भी है स्वागत

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसी भी जिले से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गये सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जनता सब समझ रही है. प्रदेश की जनता परेशान है. इनसे किसान परेशान है, युवा परेशान है. युवा बेरोजगार हैं. हमारी रथ यात्रा पर जनता का पूरा सहयोग है.

Next Article

Exit mobile version