UP Chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. यहां के 8 विधानसभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों पर 3371 बूथों पर सुबह 7 बजे से ही काशी की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू कर दी है.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर युवकों, महिलाओं, दिव्यांगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. यहां के 8 विधानसभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों पर 3371 बूथों पर सुबह 7 बजे से ही काशी की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू कर दी है.
काशी की जनता अपने पोलिंग बूथ पर सुबह से ही घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक जा रहे हैं. वाराणसी के सभी बूथों पर मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.
वाराणसी में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुबह कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत मिली थी, लेकिन चुनाव अधिकारियों ने जल्दी ही उन्हें सही कर मतदान शुरू कराया. वाराणसी में निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक कुल 43.76 मतदान हुआ है.
वाराणसी के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखायी दिया. मतदाताओं ने मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अपनी फोटो भी खिंचवायी.
दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनमें भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखायी दिया.
मतदान करने के बाद महिलाएं बेहद खुश दिखीं. उन्होंने अपनी ग्रुप फोटो भी खिंचवायी. साथ ही अपनी उंगली में लगी स्याही को भी दिखाया.
वाराणसी में मतदान को लेकर सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद दिखायी दिये. यही नहीं, मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रयोग करने पहुंची बुज़ुर्ग महिला और दिव्यांगों की पुलिकर्मियों ने मदद भी की.
मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह दिखायी दिया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया.
वाराणसी की जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल है.
फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह