14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP STF की बड़ी कार्रवाई, कौशांबी में सवा लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, मौके से कारबाईन-पिस्टल बरामद

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. कई मामलों में फरार चल रहा इनामी अपराधी गुफरान मंगलवार सुबह कौशांबी जनपद में एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गुफरान पर हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Kaushambi: यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में एक और इनामी अपराधी मारा गया है. एसटीएफ ने सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश गुफरान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. गुफरान पर विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज थे. ये शातिर अपराधी पुलिस के लिए काफी समय से चुनौती बना हुआ था.

बताया जा रहा है कि कौशांबी जनपद में मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ को गुफरान की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी की. इस दौरान एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मो.गुफरान को गोली लगी, उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुफरान पर 1,25,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसे मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ में मार गिराया गया.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गुफरान पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे कई मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज थे. एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में मानसून की रफ्तार हुई धीमी, नमी के कारण उमस में इजाफा, 29 जून से जमकर बरसेंगे बादल

इसके साथ ही सुलतानपुर पुलिस की ओर से भी गुफरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. गुफरान पर प्रतापगढ़, सुलतानपुर और अन्य जनपदों में 13 गंभीर मामले दर्ज थे. कुछ माह पहले अप्रैल में प्रतापगढ़ में एक ज्वेलर को गोली मारकर उसने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें गुफरान के ही वारदात को अंजाम देने की पुष्टि हुई थी. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, मंगलवार को लोकेशन मिलने पर वह मुठभेड़ में मारा गया. गुफरान का पोस्टर्माटम कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें