आगरा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने आगरा में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होने की आशंका जताई है. आगरा में बारिश के कारण शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. आगरा में काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई है.
आगरा में कई दिन से बादलों की लुकाछिपी जारी है. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. लेकिन शहर में लोग बारिश से वंचित है और गर्मी से राहत भी नहीं मिल पा रही. दिनभर उमस वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गुरुवार को भी हालात ऐसे ही रहा. वहीं शाम करीब 6:00 बजे से ठंडी हवा चलने लगी और 8:00 बजे करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
Also Read: गोरखपुर से दो वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, पूर्वांचल को आज देंगे करोड़ों की सौगात
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से बादल छाए हुए हैं. माना जा रहा है कि दिनभर बादल छाए रहेंगे तो तेज बारिश होगी. इसी तरह शनिवार को भी तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश शाहजहांपुर में रिकार्ड की गई है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, गाजीपुर और बलिया में हुई है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आठ जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी.