Weather News: गोरखपुर में अगले तीन दिनों तक छाए रहेंगे बदरा, जारी रहेगा रिमझिम बारिश का दौर
Uttar Pradesh Weather News: गोरखपुर में शुक्रवार से अगले 3 दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लेकिन लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Uttar Pradesh Weather News: गोरखपुर में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार से अगले 3 दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गोरखपुर में आंशिक बादल के साथ-साथ बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.
गोरखपुर में शुक्रवार से अगले 3 दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लेकिन लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. गुरुवार को दिन का दिन का तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 से 9 डिग्री सेल्सियस रहा गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे लेकिन लोगों को हल्की गर्मी भी महसूस हुई.
Also Read: UP News: अमरोहा में जहरीला चारा खाने से 60 गायों की मौत, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश
आम जनता के साथ-साथ किसानों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगस्त महीने में जून और जुलाई की अपेक्षा अधिक वर्षा के आसार हैं. अगस्त माह में अब तक 28% से अधिक वर्षा हुई है. वहीं अगर जून और जुलाई महीने की बात की जाए तो 340 मिलीलीटर वर्षा हुई है यह औसत का सिर्फ 63% है.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप