यूपीः बरेली में तेज हवा के साथ बारिश से गिरा तापमान, आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप, सड़कों पर भरा पानी

बरेली: बरेली में रात तेज हवा के साथ बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. शनिवार सुबह भी रुक रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बारिश का पानी रास्तों में भर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 6:39 AM
an image

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार रात तेज हवा के साथ बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. जिसके चलते शनिवार सुबह भी रुक रुक कर देहात में बारिश हो रही है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बारिश का पानी रास्तों में भर गया है. इससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है. बारिश से गेहूं और सरसो की फसल को नुकसान होने की बात सामने आई है.

बरेली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

शुक्रवार शाम से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मगर, रात होते-होते तेज हवा के साथ जमकर बारिश होने लगी. इससे बरेली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था, जो शुक्रवार दोपहर से 7 डिग्री सेल्सियस कम था. तापमान गिरने के कारण मौसम में काफी ठंडक है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने टी-शर्ट पहनना बंद कर दी.

बरेली के इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

बारिश के कारण शहर के पुराना शहर, जगतपुर, सुभाष नगर, फरीदापुर चौधरी, रहपुरा, डीडी पुरम, आनंद विहार, हरूनगला समेत देहात के कई इलाकों में बिजली ठप है. बिजली उपभोक्ताओं ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्रों और बिजली विभाग के जेई, एसडीओ से शिकायत की. लेकिन इसके बाद भी पूरी रात आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. इसलिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन पर उपभोक्ताओं ने शिकायत की.

Also Read: यूपी में आफत की बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान, आम बागवान मायूस
बारिश से किसानों को भारी नुकसान

बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन सब्जियों की फसलों के लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है. इससे पहले 21 मार्च को भी बारिश हुई थी. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version