बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी है. सुबह 10:30 बजे अचानक काले बादल हुए. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
बरेली में बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि, उमस अभी भी बरकरार है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बरेली में मानसून आ गया है. इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बरेली में तापमान 42 डिग्री से अधिक चल रहा था. जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल थे. बिजली कटौती भी लोगों को परेशान कर रही थी. मगर शनिवार को हो रही बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मानसून की पहली बारिश का बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी आनंद लिया. लोग घरों के बाहर और छतों पर बारिश में नहाए. शनिवार रात तक बारिश होने की उम्मीद है.
Also Read: बरेली से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, एनईआर ने ऋषिकेश-अयोध्या के बीच ट्रैक की स्पीड बढ़ाने पर शुरू किया काम
बरेली में बारिश होने के बाद जगह-जगह जलभराव होने लगा है. क्योंकि, शहर के नालों की इस बार सफाई नहीं हुई है. रास्तों पर भी जलभराव है. इससे राहगीरों का निकलना मुश्किल है. शहर के पुराना शहर, मढ़ीनाथ, जगतपुर आदि इलाकों में भी जलभराव हो गया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली