21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi Note 13 से Samsung Galaxy S24 तक, इस महीने लॉन्च होंगे कई धाकड़ Smartphones

Redmi Note 13 Vivo X100 Series Oneplus 12 Biggest Smartphones Launch in January 2024 - सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है, वहीं वनप्लस अपनी 12 सीरीज के साथ बाजार में हलचल पैदा करने को तैयार है. इसके साथ ही, कई मिड-रेंज फोन भी इस महीने लॉन्च होंगे. आइए डालें एक नजर-

Upcoming Smartphone in January 2024 : नये साल के पहले महीने में रेडमी, सैमसंग, वनप्लस और पोको समेत कई बड़ी कंपनियां अपने धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा इंतजार इस महीने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च का है. सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है, वहीं वनप्लस अपनी 12 सीरीज के साथ बाजार में हलचल पैदा करने को तैयार है. इसके साथ ही, कई मिड-रेंज फोन भी इस महीने लॉन्च होंगे. आइए डालें एक नजर-

Samsung Galaxy S24 Series

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज इस साल के मोस्ट अवेटेड हैंडसेट्स में से एक है. इसको 17 जनवरी, 2024 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में सैमसंग अनपैक्ड में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. सैमसंग ने अपने नये फ्लैगशिप हैंडसेट में हार्डवेयर अपग्रेड दिया है. सैमसंग के नये गैलेक्सी हैंडसेट्स AI स्मार्ट फीचर्स अपने डोमेस्टिक गॉस एलएलएम (Gauss LLM) मॉडल पर आधारित होंगे, और ये अपकमिंग स्मार्टफोन में खास आकर्षण होंगे.

Also Read: Samsung का न्यू ईयर गिफ्ट! 32MP सेल्फी कैमरा वाला यह धांसू स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, जानें ऑफर डीटेल्स

Xiaomi Redmi Note 13 Series

रेडमी नोट 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग 4 जनवरी को है. इस सीरीज में टॉप वेरिएंट रेडमी नोट 13 प्रो प्लस है. नोट 13 प्रो प्लस में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट और IP68 रेटिंग है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है. रेडमी नोट 13 प्रो में भी ऐसे खास फीचर्स होंगे.

Vivo X100 Series

कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन्स के लिए फेमस वीवो भी 4 जनवरी को भारत में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है. इस दिन कंपनी एक्स100 और एक्स100 प्रो को लॉन्च करेगी. दोनों नये फोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट से लैस होंगे. जहां, एक्स100 प्रो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50MP+50MP+50MP का कैमरा सेटअप मिलेगा. और X100 फोन 50MP+64MP+50MP कैमरा अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आयेगा.

Also Read: Smartphone Under 20K: ये हैं 20 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

OnePlus 12 Series

वनप्लस ने पुष्टि की है कि वह वनप्लस 12 सीरीज को वैश्विक स्तर पर 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी. टॉप वेरिएंट 6.82 इंच के 2K या 1440p LTPO AMOLED डिस्प्ले, 100W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग और 5,400mAh की बैटरी से लैस होगा. वहीं, वनप्लस R-सीरीज, जो अब तक भारत में एक्सक्लूसिव रहा है, पहली बार वनप्लस 12R के साथ ग्लोबल हो रहा है.

Oppo Reno 11 Series

ओप्पो रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स- Reno 11 और Reno 11 Pro इस महीने 11 जनवरी को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार हैं. देश और दुनिया में लॉन्च होने वाले मॉडल थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ओप्पो चीनी रेनो 11 को वैश्विक रेनो 11 प्रो के रूप में लॉन्च कर सकती है, जिसका मतलब यह है कि वैश्विक रेनो 11 स्पेसिफिकेशन के मामले में कमतर रह सकता है.

Also Read: iPhone 14 का 128GB वेरिएंट हुआ इतना सस्ता, अभी सिर्फ इतने में हो सकता है आपका

Poco X6 Series

Poco X6 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किये जाने की पुष्टि हो चुकी है. भारत में यह फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट के डब्यू की वजह से खास होगा. पोको X6 प्रो के रीब्रांडेड रेडमी K70E होने की पुष्टि हो चुकी है.

iQOO Neo 9 Series

पावरफुल स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए आईकू भी इस महीने अपनी नियो सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. उम्मीद है कि यह फोन सस्ते में कई प्रीमियम फीचर्स ऑफर करेगा.

Also Read: 12000 से कम दाम में आया 16GB रैम वाला 5G फोन, जानें सारे फीचर्स

Asus ROG Phone 8 Series

गेमर्स को खुश करने के लिए आसुस भी इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी को आसुस आरओजी फोन 8 सीरीज को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. यह फोन भी लेटेस्ट प्रॉसेसर और कई शानदार गेमिंग फीचर्स के साथ आ सकता है.

Also Read: Smartphone Under 20K: ये हैं 20 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें