कुमार केशव कौन हैं? जिन्होंने कानपुर को सबसे कम समय में दिया मेट्रो का तोहफा

कुमार केशव ने मंचास्ता ऑफ द ईस्ट कहे जाने वाले शहर 'कानपुर' को सबसे कम समय में बनने वाले मेट्रो का तोहफा दिया है. वे साल 2014 में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक बने.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 8:22 PM

Kumar Keshav biography: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी कुमार केशव ने मंचास्ता ऑफ द ईस्ट कहे जाने वाले शहर ‘कानपुर’ को सबसे कम समय में बनने वाले मेट्रो का तोहफा दिया है. कुमार केशव का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)-रुड़की में 1977 में हुआ. यहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इसके बाद, आईआईटी-कानपुर से जियो टेक्निकल, सॉइल मैकेनिक्स ऐंड फाउंडेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ एम. टेक. की डिग्री ली.

कुमार केशव का इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग के जरिए इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईआरएसई) में चयन हुआ. जून, 1984 में उन्होंने भारतीय रेलवे ज्वॉइन की और पहली पोस्टिंग दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर में मिली. इसके बाद, उन्होंने खड़गपुर में लगभग चार साल काम किया. तीन साल सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत झांसी में सीनियर रेल को-ऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया.

Also Read: दो साल से भी कम समय में कानपुर मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार, नहीं जानते होंगे यह बातें

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने 2002 में बतौर चीफ इंजीनियर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के साथ जुड़े. दिल्ली मेट्रो में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर और डायरेक्टर (प्रोजेक्ट ऐंड प्लानिंग) के पद पर काम किया. 2012 में कुमार केशव, दिल्ली मेट्रो छोड़कर, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) चले गए. यहां पर उन्होंने हैवी-हॉल प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद की ज़िम्मेदारी संभाली.

Also Read: पीएम मोदी का 28 दिसंबर को कानपुर आगमन, मेट्रो के लोकार्पण से सियासी पटरी पर सफर की तैयारी?

कुमार केशव साल 2014 में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पूर्व में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक बने. उनके नेतृत्व में लखनऊ मेट्रो परियोजना को सबसे तीव्र गति से निर्मित होने वाले भूमिगत मेट्रो स्टेशन ‘चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन’ का तोहफा मिला.

कुमार केशव के ही कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि 28 दिसंबर को 2021 को कानपुर को भारत की सबसे कम समय में निर्माण होने वाली मेट्रो का तोहफा मिलने जा रहा है. कुमार केशव ने बताया कि कानपुर मेट्रो तीन डिब्बों के साथ ‘आईआईटी-कानपुर से मोतीझील तक प्राथमिकता खंड पर चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालन का उद्घाटन करने के बाद जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी.

Also Read: कानपुर मेट्रो के पहले मुसाफिर होंगे बच्चे, पीएम मोदी संग करेंगे सफर

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि दैनिक मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. शुरुआत में क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा होगी, इसके बाद लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड भी शुरू किए जाएंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version