UPPCS: आरओ/एआरओ का विज्ञापन इसी हफ्ते हो सकता है जारी, 180 पदों पर प्रस्तावित है भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी हफ्ते आरओ/एआरओ के 180 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. यह भर्ती भी कई माह से समकक्ष अर्हता के विवाद में फंसी हुई थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी हफ्ते समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी कर सकता है. आरओ/एआरओ के 180 पदों पर भर्ती होनी है. यह भर्ती भी कई माह से समकक्ष अर्हता के विवाद में फंसी हुई थी. आयोग को भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका था, लेकिन समकक्ष अर्हता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयोग विज्ञापन जारी नहीं कर रहा था. अब शासन स्तर से समकक्ष अर्हता पर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है और भर्ती का विज्ञापन जारी होने का रास्ता भी साफ हो गया है. अभ्यर्थी दो साल से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं.
इसी तरह अपर निजी सचिव (एपीएस) के पदों पर भी भर्ती समकक्ष अर्हता के विवाद में फंसी हुई थी. इस भर्ती का विज्ञापन भी आयोग ने कुछ दिनों पहले जारी किया है. यह भर्ती भी दस साल बाद आई है. हालांकि, एपीएस भर्ती के मुकाबले आरओ/एआरओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कई गुना अधिक होती है और आयोग के लिए यह वजह चुनौती बनी हुई है.
आयोग ने अपनी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य कर दिया है. ओटीआर नंबर के बिना अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे. समस्या यह है कि इस भर्ती के लिए जितनी संख्या में आवेदन अपेक्षित हैं, उतनी संख्या में अभी ओटीआर नहीं हुए हैं. ऐसे में विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन फंस सकते हैं. इसी वजह से आयोग के सचिव ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं कि अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने से पूर्व ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें.
Also Read: यूपीपीएससी भर्ती 2023 बंपर वैकेंसी, 2240 स्टाफ नर्स के लिए इस तिथि से पहले करें आवेदन
ओटीआर भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है
-
अभ्यर्थी सबसे पहले https://otr.pariksha.nic.in/elocker/NewAccount?u/N57IsU8Ei3Bu2FOw5+6A== इस लिंक पर जाए.
-
साइन अप में अपना ईमेल और फोन डालकर OTP द्वारा वेरीफाई करवा लें.
-
पने कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर कैप्चर कोड डालकर रजिस्टर कर लें.
-
इसके बाद लॉगिन पर जाए, वहां मोबाइल नंबर या ईमेल भरकर उसपर आए ओटीपी भरकर कैप्चर कोड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करें.
-
नए पासवर्ड मांगे जाने पर Abc@123 फॉर्मेट में पासवर्ड बना कर कैप्चर कोड भरकर सबमिट करें (पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्मॉल लेटर, एक स्पेशल लेटर, एक अंक होने चाहिए उदाहरण के लिए Abc@123).
-
दुबारा से लॉगिन विकल्प पर आकर मोबाइल नंबर या ईमेल से पासवर्ड या ओटीपी द्वारा लॉगिन कर लें.
-
आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा, जिसमे आपका पर्सनल डिटेल पहले से भरा होगा, आपको अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का डिटेल भरकर सबमिट करना है.
-
अब अपना अन्य जानकारी को भरकर सबमिट कर दीजिए.
-
कम्युनिकेशन डिटेल्स पर क्लिक करके अपना एड्रेस भरकर save कर लें.
-
योग्यता में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परस्नातक, बीएड आदि डिटेल्स को भरकर Qualification save पर क्लिक करें.
-
फोटो और सिग्नेचर पर क्लिक करके अपलोड करें. (सिग्नेचर में हिंदी में नाम लिखकर उसके ऊपर अंग्रेजी में साइन करना है, फोटो 50 kb से कम, साइन 30 kb से कम होनी चाहिए).
-
एक्सपीरियंस डिटेल्स भरना वैकल्पिक है, आप सीधे प्रिव्यू और सबमिट पर क्लिक कर सकते है और तीनों डिक्लेरेशन पर क्लिक करके फाइनल सबमिट पर क्लिक करिए.
-
Click here to print पर क्लिक करके ओटीआर फॉर्म को सेव कर लें.
-
सबसे ऊपर दाएं तरफ होम आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल को देख सकते है, ओटीआर नंबर जारी होने में 2 दिन लग सकते हैं.
-
फेस आइकॉन पर क्लिक करके लॉगआउट हो सकते हैं.
नोट- ओटीआर फॉर्म में कोई भी डिटेल्स कितनी बार भी सुधार किया जा सकता है, इसलिए कोई डिटेल्स गलत होने पर परेशान न हो.