UPPCS: पीसीएस-जे इंटरव्यू में पहले दिन शामिल हुए 96 अभ्यर्थी, मणिपुर हिंसा, UCC और मीडिया ट्रायल पर पूछे सवाल

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) भर्ती परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू बुधवार से शुरू हो गए. पहले दिन अभ्यर्थियों से समान नागरिक संहिता पर कई प्रश्न पूछ गए. मणिपुर हिंसा, तीन तलाक और मीडिया ट्रायल से जुड़े सवाल भी पूछ गए.

By Sandeep kumar | August 17, 2023 9:16 AM
an image

UP PCS-J Interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) भर्ती परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू बुधवार से शुरू हो गए. पहले दिन अभ्यर्थियों से समान नागरिक संहिता ( यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी) पर कई प्रश्न पूछे गए. मणिपुर हिंसा, तीन तलाक, मीडिया ट्रायल से जुड़े सवाल भी पूछे गए. इंटरव्यू पैनल ने एक मजिस्ट्रेट होने के लिए क्या-क्या गुण होने चाहिए, ईमानदारी से क्या समझते हैं, जैसे व्यवहार पक्ष से जुड़े सवाल भी पूछे.

वहीं एक अभ्यर्थी से पूछा कि समान नागरिक संहिता को आप कितना सही मानते हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा कि यूसीसी को लेकर चल रही बहस को किस तरह से देखते हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से सवाल किया कि यूसीसी पर सरकार ने राय मांगी है, आप की राय क्या होगी ? मणिपुर हिंसा पर एक अभ्यर्थी से पूछा कि इस मामले में कई जीरो एफआईआर हुई है. जीरो एफआईआर क्या है और मणिपुर हिंसा मामले में बड़ी संख्या में दर्ज हुई जीरो एफआईआर पर आपकी क्या राय है?

एक महिला अभ्यर्थी से तीन तलाक पर पूछा गया कि इसे आप कितना सही मानती हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर मान्यता मिलनी चाहिए या नहीं? इसके अलावा स्टेट पॉलिसी और आर्टिकल-21 से जुड़े सवाल भी किए गए. महिला अभ्यर्थी से सवाल किया कि पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं से जुड़े किन मुद्दों पर आदेश दिए हैं? हाल के दिनों में किन कानूनों में बदलाव किए गए हैं? कुछ अभ्यर्थियों से यह भी पूछा गया कि अभी वकालत कर रहे हैं या नहीं? वहीं एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि क्या मीडिया ट्रायल न्याय को प्रभावित करता है, इसे आप किस तरह से देखते हैं?

पहले दिन 96 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया

बता दें कि पीसीएस जे-2022 के लिए इंटरव्यू 16 से 28 अगस्त तक दो सत्रों में सुबह 10:30 बजे और दोपहर दो बजे से निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों को अनुक्रमांकवार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है. इंटरव्यू 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को होंगे. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लेटर और अन्य अभिलेखों सहित आयोग परिसर स्थित सरस्वती भवन में पहुंचना है. बुधवार को 96 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

पिछले साल 10 दिसंबर को जारी हुआ था विज्ञापन

पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू में 959 अभ्यर्थी को शामिल होना है. पीसीएस जे-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी. पीसीएस जे के 303 पदों में अनारक्षित वर्ग के 123, ओबीसी के 81, एससी के 63, एसटी के छह और ईडब्ल्यूएस के 30 पद हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 79565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को प्रयागराज सहित प्रदेश के पांच जिलों के 171 केंद्रों में आयोजित की गई थी.

प्रारंभिक परीक्षा में 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 मार्च 2023 को जारी कर दिया, जिसमें 3145 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. इनमें से 3019 अभ्यर्थी 23, 24 एवं 25 मई 2023 को हुई मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे. एक अगस्त को जारी मुख्य परीक्षा के परिणाम में 959 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था.

Exit mobile version