UPPSC PCS Main Exam 2023: रजिस्ट्रेशन uppsc.up.nic.in पर शुरू, जानें आवेदन का तरीका, डायरेक्ट लिंक

UPPSC PCS Main Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 का रजिस्ट्रेशन uppsc.up.nic.in पर शुरू हो चुका है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | July 7, 2023 4:09 PM

UPPSC PCS Main Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई से शुरू हुई और 21 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. उम्मीदवार संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (पी.सी.एस.) (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म डिटेल्स एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 7 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 तक खुली रहेगी.

UPPSC PCS Main Exam 2023: कुल 4047 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. कुल 4047 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

UPPSC PCS Main Exam 2023: आवेदन कैसे करें

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र दिखेगाा.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन जमा हो जाएगा.

  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.

UPPSC PCS Main Exam 2023: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

UPPSC PCS Main Exam 2023 आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Next Article

Exit mobile version