Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा आज से 27 मार्च तक तीन शहरों में आयोजित की जायेगी. मुख्य परीक्षा के लिए तीनों शहरों में 17 केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 6955 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. प्रयागराज की बात करें तो यह छह केंद्रों पर 2462 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं,लखनऊ के छह केंद्रों पर 2464, गाजियाबाद के पांच केंद्रों पर 2029 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
प्रथम सत्र में होगा सामान्य हिन्दी का पेपर
आप को बता दें कि आज प्रथम सत्र में 9:30 से 12:30 बजे तक सामान्य हिंदी और 2 से 5 बजे के दूसरे सत्र में निबंध, 24 को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय का पेपर होगा. इसके बाद 25 मार्च को सामान्य अध्ययन का तीसरा और चौथा पेपर प्रथम और द्वितीय सत्र में होगा. इसके बाद 27 मार्च को प्रथम व द्वितीय सत्र में ऐच्छिक विषय के प्रथम और द्वितीय पेपर की परीक्षा होगी.
पीसीएस के 678 पदों के लिए 7688 अभ्यर्थियों को घोषित किया गया था मुख्य परीक्षा के लिए सफल
गौरतलब है कि पीसीएस 678 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 7688 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. बाद में आयोग ने प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदन करने वाले 479 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया. आयोग का कहना था कि जिन अभ्यर्थियों ने तीन साल के अनुभव का प्रमाणपत्र जमा नहीं किया, उनका अभ्यर्थन निरस्त किया गया है.