17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC: आयोग ने जारी किया पीसीएस 2023 का इंटरव्यू की तारीख, 8 जनवरी से होगा शुरू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस- 2023) का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया. आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के 24 घंटे के अंदर साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस- 2023) की मुख्य परीक्षा (Main Exam) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के 24 घंटे के अंदर शनिवार को साक्षात्कार कार्यक्रम (Interview Schedule) भी जारी कर दिया. मुख्य परीक्षा में चयनित 451 कैंडिडेट्स का साक्षात्कार 8 से 12 जनवरी तक होगा. अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार चयनित कैंडिडेट्स को आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रथम व द्वितीय सत्र में क्रमश नौ व एक बजे साक्षात्कार के लिए रिपोर्ट करना है. पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध कुल 254 रिक्तियों में से 150 रिक्तियों पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होना है. आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार इन 150 पदों के सापेक्ष 451 कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है.

Also Read: UPPSC PCS Mains Result 2023 : यूपीएससी पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, 451 अभ्यर्थी हुए पास, चेक करें पूरी जानकारी
इतने दिन में जारी हो सकता है रिजल्ट

बता दें कि पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम रिकॉर्ड आठ महीने में घोषित होने की उम्मीद है. प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को हुई थी. जिसमें आवेदन करने वाले 565459 कैंडिडेट्स में से 345022 शामिल हुए थे. आयोग ने प्री का परिणाम डेढ़ महीने के अंदर जारी किया था. उसके बाद 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज एवं लखनऊ में आयोजित मुख्य परीक्षा में 3658 कैंडिडेट सम्मिलित हुए थे. आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर को घोषित कर दिया. मेंस का परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के अंदर आयोग ने साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिस तेजी से आयोग प्रक्रिया बढ़ा रहा है उसमें माना जा रहा है कि 12 जनवरी को साक्षात्कार पूरा होने के एक-दो दिन में अंतिम परिणाम घोषित हो जाएगा. यदि ऐसा होता है तो रिकॉर्ड आठ महीने में ही चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आपको बता दें कि पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. पिछली बार 1 जनवरी 2023 से पीसीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी पीसीएस परीक्षा का कार्यक्रम व आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें