जमुई में बालू घाट पर डूबने से बच्चे की मौत के बाद हंगामा, ठेकेदार के दफ्तर और पुलिस वाहन को बनाया निशाना
जमुई में एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. बालू घाट पर डूबने से बच्चे की मौत हुई तो पुलिस और ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोश में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया गया.
जमुई के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ नदी में डूब जाने से रविवार सुबह 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार कोल्हुआ गांव निवासी गिरीश राम का पुत्र राहुल कुमार अपने चार साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था, इसी क्रम में वह गहराई में चला गया और उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजन सहित अन्य लोगों ने गिद्धौर कोल्हुआ बायपास मार्ग पर पंचायत भवन के समीप सड़क पर उसका शव रखकर हंगामा करने लगे.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि बालू संवेदक के द्वारा मानक से विपरित बालू उठाव करने से नदी अब तालाब बन गया है. जबकि हमलोगों ने इसे लेकर कई बार आवाज उठायी है लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और इस कारण ही इस तरह की घटना घटित हुआ है.
आक्रोशित लोग बालू संवेदक के खिलाफ जमकर हो-हंगामा कर रहे थे. इसकी सूचना पाकर करीब चार-पांच घंटे के बाद वहां पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस गाड़ी पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया गया.
Also Read: Patna News: मोकामा के गंगा नदी में नहाने गये 3 छात्र डूबे, गोताखोरों ने तीनों शवों को किया बरामद
आक्रोशित लोगों के हमले में पुलिस वाहन का पिछले हिस्से का शीशा चूर-चूर हो गया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस वहां से जान बचाकर भाग निकली और इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी.
वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ रीता कुमारी, खैरा थानाध्यक्ष , गिद्धौर थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिजनों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस वाहन पर पथराव कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan