13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के BBMKU में जमकर हंगामा, ढाई घंटे जाम से हलकान रहा शहर

बेकारबांध में मुख्य सड़क पर छात्रों द्वारा किये गये जाम का असर शहर के बैंक मोड़, सिटी सेंटर, बरवाअड्डा तक रहा. इन जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के बीए़ड सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2021-23) की परीक्षा में फेल छात्रों के विश्वविद्यालय में दिन भर हंगामा, शहर में ढाई घंटे जाम के बाद शाम को हुई त्रिपक्षीय वार्ता में इन्हें प्रमोट करने का निर्णय हुआ. सड़क जाम से सोमवार को शहर का कई इलाका में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. बेकारबांध में मुख्य सड़क पर छात्रों द्वारा किये गये जाम का असर शहर के बैंक मोड़, सिटी सेंटर, बरवाअड्डा तक रहा. इन जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम में कई स्कूलों की बसें, वैन भी फंसे रहे. बच्चे भूख, प्यास से बिलबिलाते रहे. कई एंबुलेंस भी फंसा. हालांकि, एंबुलेंसों को रास्ता बदल कर गंतव्य के लिए भेजा गया.

चंद्रशेखर आजाद चौक के समीप धरना पर बैठे छात्र

बीएड छात्र अपराह्न 1.10 बजे चंद्रशेखर आजाद चौक बेकारबांध के समीप सड़क पर बैठ गये. कार्मेल स्कूल के पास भी सड़क को जाम किया गया. लेकिन, कार्मेल स्कूल में छुट्टी होने के बाद जाम कर रहे छात्रों पर अभिभावकों ने दबाव बढ़ाया तो जाम हटा लिया गया. इसके बाद सभी छात्र बेकारबांध चौक पर पहुंच गये. यहां जाम से बेकारबांध से बरवाअड्डा, एलसी रोड तथा बैंक मोड़ जाने वाली सड़क पर परिचालन ठप हो गया. वाहनों की कतार बेकारबांध चौक से पूजा टॉकीज तक तथा दूसरी तरफ सिटी सेंटर तक लग गयी. धरना एवं सड़क जाम में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए. इस दौरान बीबीएमकेयू कुलपति के खिलाफ नारे लगे.

अंकल प्लीज हेल्प, प्लीज हेल्प चिल्ला रहे थे

जाम में कार्मेल स्कूल, डी-नोबिली, दिल्ली पब्लिक, किडस गार्डेन स्कूल सहित कई स्कूलों में चलने वाली बसें, वैन फंस गया. निजी वाहनों से स्कूली बच्चों को लौट रहे लोग भी फंसे. बच्चे अंकल प्लीज हेल्प, प्लीज हेल्प चिल्ला रहे थे. पसीने से तर-बतर हो रहे थे. अधिकांश बच्चों के वाटर बोतल का पानी खत्म हो चुका था. बच्चे भूख-प्यास से बिलबिलाते रहे. भयावह जाम के चलते वाहनें हिल नहीं पा रही थी.

कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी पहुंच किया शांत

जाम की सूचना के बाद पहले पुलिस की टीम पहुंची. छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्र मानने को तैयार नहीं थे. जाम के विकराल होने के बाद धनबाद के सीओ प्रशांत लायक, बलियापुर के सीओ राम प्रवेश कुमार, पूर्वी टुंडी की बीडीओ यस्मिता सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. कई राउंड में छात्रों से बातचीत कर जाम खत्म करने का आग्रह किया. मान-मनौवल का दौर दो घंटे तक चलता रहा. कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी हुई. अंतत: सभी छात्रों को वार्ता के लिए बीबीएमकेयू ले जाया गया. इसके बाद लगभग 3.45 बजे जाम समाप्त हुआ.

सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक की तरफ डायवर्ट की गयी वाहनें

बेकारबांध चौक पर जाम के चलते बरवाअड्डा की तरफ से आने वाली वाहनों को वाया रणधीर वर्मा चौक की तरफ डायवर्ट किया जा रहा था. जबकि रणधीर वर्मा चौक की तरफ से आ रही वाहनों को स्टेशन की तरफ भेजा जा रहा था. लेकिन, स्कूली बसें फंस गयी. एंबुलेंस को भी रणधीर वर्मा चौक के तरफ से ही चलाया जा रहा था. जाम हटने के बाद भी वाहनों का परिचालन सामान्य होने में काफी समय लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें