संदेशखाली और सुकांत मजूमदार पर हमले के विरोध में बीरभूम और बर्दवान में हंगामा, समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प

बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता का कहना है कि लाठी और जल कमान से हम लोगों को रोकने की कोशिश की गई. इस तरह गणतंत्र को पुलिस कभी नहीं रोक सकती. यहां महिलाओं के साथ जिस तरह अत्याचार किया गया वह शर्मसार करने वाला है.

By Shinki Singh | February 15, 2024 3:22 PM

बर्दवान/बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले में संदेशखाली की घटना और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) पर हुए हमले के खिलाफ में भाजपा द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दोनों ही जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए धारा 144 को भाजपा समर्थकों ने तोड़ दिया. वहीं जगह-जगह लगे बैरिकेट को भी तोड़ दिया गया. राज्य सरकार के खिलाफ और राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा द्वारा कानून तोड़ो के तहत आज यह प्रदर्शन किया गया. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बर्दवान सदर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत ता के नेतृत्व में आज भाजपा द्वारा विशाल रैली निकाली गई.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट को तोड़ा

इस बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उक्त बैरिकेट को तोड़ दिया. इस बीच पुलिस के साथ झड़प और धक्का मुक्की भी हुई. भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बर्दवान कोर्ट परिषद में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. भाजपा के विधायक लखन घरुई समेत अन्य भाजपा के नेता भी मौजूद थे. संदेशखाली की घटना में तृणमूल विधायक शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं राज्य में मौजूद अराजकता और तानाशाही सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया गया. दूसरी ओर बीरभूम जिले सिउड़ी में भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विराेध प्रदर्शन किया गया. सिउड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.

Also Read: पश्चिम बंगाल : भाजपा ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता बनर्जी के बयान की मांग करते हुए सदन से ‘वॉक आउट’ किया
लाठी और जल कमान से गणतंत्र को नही रोका जा सकता : अभिजीत ता

बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता का कहना है कि लाठी और जल कमान से हम लोगों को रोकने की कोशिश की गई. इस तरह गणतंत्र को पुलिस कभी नहीं रोक सकती. गुरुवार को भाजपा नेता अभिजीत ता ने पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस द्वारा दिखाई गई ताकत को लेकर उक्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा की संदेश खाली की घटना राज्य सरकार के मुंह पर काली पोतने जैसा है. यहां महिलाओं के साथ जिस तरह अत्याचार किया गया वह शर्मसार करने वाला है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : भाजपा ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता बनर्जी के बयान की मांग करते हुए सदन से ‘वॉक आउट’ किया
मोदी है तो मुमकिन है : ध्रुव साहा

बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा की हम लोगों के साथ जो महिला कार्यकर्ता हाथ में झाड़ू लेकर आई है वह किसी को पीटने के उद्देश्य से नहीं आई है बल्कि पुलिस के हृदय में जो तृणमूल का मैल जम गया है उसे साफ करने के लिए आई हैं. तृणमूल की सरकार बहुत जल्द राज्य से पलायन करेंगी. तब पुलिस को पता चलेगा. इस दौरान ध्रुव शाह ने कहा कि आज समूचा देश मोदी मोदी कर रहा है. देश की तरह ही बंगाल में भी मोदी मोदी की गूंज उठेंगी. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version