23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान यूनिवर्सिटी में निजी कंपनी को भुगतान करने को लेकर हंगामा

एसएफआइ के जिला सचिव अनिर्वाण राय चौधरी का आरोप है कि केवल साढ़े तीन करोड़ रुपये ही नहीं, बल्कि लगभग 21 करोड़ रुपयों का हिसाब नहीं मिल रहा है. जिस निजी कंपनी ने सटीक कार्य नहीं किया उसे किस तरह से साढ़े तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

बर्दवान, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान यूनिवर्सिटी में निजी कंपनी को भुगतान किये जाने की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक कुल तीन करोड़ 24 लाख रुपये का भुगतान निजी कंपनी को किया गया है. सूत्रों के मुताबिक नये कुलपति कुछ महीने पहले ही बर्दवान विश्वविद्यालय में शामिल हुए हैं. लेकिन आरोप है कि इसके पूर्व ही कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई गई और इस भारी भरकम बिल को पास कर दिया गया. मालूम हो कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के मार्कशीट कार्ड, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से संबंधित विभिन्न मामलों की देखभाल के लिए बर्दवान विश्व विद्यालय द्वारा एक निजी संस्था को जिम्मेदारी दी गयी थी.

कंपनी पर ठीक से काम न करने का विश्वविद्यालय ने लगाया आरोप

हालांकि, इतने बड़े कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी कंपनी पर ठीक से काम न करने का आरोप विश्वविद्यालय ने लगाया है. इसलिए उक्त निजी कंपनी का पैसा विश्वविद्यालय ने रोक लिया था, बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की बैठक बुलाई गयी. आरोप है कि बैठक में दावा किया गया कि आचार्य व राज्यपाल ने स्वयं इस बिल के निपटान करने की अनुमति दी है. इसके बाद बैठक में कुल तीन करोड़ 24 लाख रुपये के बिल के सेटलमेंट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी. आरोप है कि विश्वविद्यालय के पास आचार्य द्वारा भुगतान की मंजूरी की बाबत कोई दस्तावेज नहीं है.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता
छात्रों और प्रोफेसरों के एक समूह ने वित्तीय भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

इस घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों और प्रोफेसरों के एक समूह ने वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. हालांकि इस घटना के बारे में पूर्व कुलपति विश्वजीत घोष का दावा है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए संगठन के साथ जो समझौता हुआ था, वह पैसा देना उनका कर्तव्य है. उन्होंने है वे सही नहीं हैं.कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो छात्रों के लिए परेशानी हो जायेगी. हालांकि, मौजूदा कुलपति गौतम चंद्रा ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कुछ पता नही है. वे मामले की जांच करेंगे.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
छात्र नेता ने पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी के खिलाफ लगाये  आरोप

एसएफआइ के जिला सचिव अनिर्वाण राय चौधरी का आरोप है कि केवल साढ़े तीन करोड़ रुपये ही नहीं, बल्कि लगभग 21 करोड़ रुपयों का हिसाब नहीं मिल रहा है. जिस निजी कंपनी ने सटीक कार्य नहीं किया उसे किस तरह से साढ़े तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. छात्र नेता ने पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी के खिलाफ आरोप लगाये हैं. बर्दवान विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के महासचिव श्यामा प्रसाद बनर्जी ने कहा कि उक्त निजी संस्था के साथ बर्दवान विश्वविद्यालय का समझौता है. समझौते के तहत ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और फाइनेंस विभाग ने बकाया रुपया उसे सौंपा है. इसमें क्या गलत है ? मुझे लगता है कि जो लोग यह आरोप लगा रहे वे सही नहीं है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें