26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के छिपादोहर मेें टीचर की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा, स्कूल के मेन गेट में जड़ा ताला

लातेहार के छिपादोहर स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं ने टीचर की कमी को लेकर स्कूल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नाराज छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इस स्कूल में 20 टीचर की जगह चार टीचर ही पदस्थापित हैं.

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह प्रखंड स्थित छिपादोहर के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर हंगामा करने के बाद नाराज छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में तख्ती लिए जमकर नारा लगाये.

टीचर की कमी से नाराज छात्र

स्कूल के मेन गेट पर पर ताला लगे रहने से मंगलवार को दिन भर पढ़ाई बाधित रही. छात्रा पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अफसाना और कमला कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय में हिंदी और संस्कृत विषय को छोड़कर किसी विषय के शिक्षक नहीं हैं. शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं हो रही है. छात्रों ने आगे कहा कि ऐसे में परीक्षा में भाग लेकर भी अच्छे अंक नहीं आ सकते है.

Also Read: Common Man Issues: गिरिडीह के कोल्हरिया तक बनेगी सड़क, आने-जाने में ग्रामीणों को होगी सहूलियत

20 की जगह मात्र चार टीचर कार्यरत

हंगामा कर रहे छात्रों को शिक्षकों ने काफी समझाया, लेकिन विद्यालय में हंगामा हाेता रहा. काफी देर के बाद शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से किसी कर्मी से बात कराने पर छात्राओं ने हंगामा और प्रदर्शन बंद कर मुख्य द्वार का ताला खोला. मालूम हो कि इस विद्यालय में 20 शिक्षकों का पद सृजित है. वर्तमान समय में मात्र चार शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय में छात्रों की संख्या 700 है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा एक्का ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें