Bareilly: प्रसूता की मौत पर हंगामा, मायके न भेजने पर नवविवाहिता ने की सुसाइड, जानें बरेली शहर की क्राइम खबरें

बरेली में एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके परिजनों ने महिला डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2023 1:04 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके परिजनों ने महिला डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके अलावा एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया. पति-पत्नी के बीच रक्षाबंधन से तनाव चल रहा था. बताया जा रहा है कि पति राखी बांधने मायके नहीं ले गया था. इसको लेकर ही कहासुनी हो गई थी.

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नूर मुहम्मद गौटिया गांव निवासी हनीफ की गर्भवती पत्नी फरजाना (28 वर्ष) को बुधवार शाम प्रसव पीड़ा हुई. गर्भवती महिला के परिजनों ने नगर पंचायत शेरगढ़ में स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया. यहां महिला ने बेटे को जन्म दिया. मगर, इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई.

महिला के भाई गुलजार अहमद का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती को कहा, लेकिन डॉक्टर ने ठीक होने का भरोसा दिलाया था. मृतक महिला को ब्लीडिंग बढ़ गई. महिला की तबीयत अधिक खराब होने पर डॉक्टर अपनी कार से बरेली को लेकर भागे. मगर, शेरगढ़ के पास रास्ते में फरजना ने दम तोड़ दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक महिला के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने गुरुवार सुबह महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

रक्षाबंधन पर पति ने नहीं भेजा मायके तो महिला ने दी जान

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर लक्ष्मीपुर गोटिया गांव निवासी पप्पू की पत्नी पूजा (28 वर्ष) ने गुरुवार को फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी. मृतक के जेठ महिपाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर घर राखी बांधने को लेकर मायके चकरपुर जाने को लेकर पूजा और पप्पू के बीच विवाद हो गया था. इनमें काफी कहासुनी हो गई.

इससे खफा पूजा ने गुस्से में कमरे में जाकर कुंडे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. परिवार के लोगों ने कमरे में देखा तो पूजा का शव फांसी के फंदे पर लटका था. परिजनों ने 112 पीआरबी पर शिकायत की. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पूजा की शादी पप्पू के साथ 7 वर्ष पूर्व हुई थी. इसके बाद से ही दोनों में तनाव था. रक्षाबंधन पर पति राखी बांधने के लिए घर नहीं ले गया. इसके बाद ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version