24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Result 2022: गगन कुमार ने क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा, पांचवें प्रयास में आयी 556वीं रैंक

गगन कुमार ने कहा कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता का हमेशा आंकलन करें. शिक्षक, मां, पिता सभी के आशीर्वाद पर भरोसा रखें. उन्होंने कहा कि यूपीएससी तैयारी के लिए पाठ्यक्रम को केंद्रित कर पूरी पढ़ाई करनी है. यूपीएससी के पैटर्न व सफल छात्रों की जानकारी लेकर परीक्षा की तैयारी करें.

हजारीबाग, जमालउद्दीन. हजारीबाग जिले के अलगडीहा मस्केडीह चलकुशा के गगन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 556वीं रैंक हासिल की है. गगन की सफलता पर परिवार के साथ चलकुशा और सरिया के लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. गगन कुमार ने पांचवें प्रयास में सफलता पायी है. दूसरे और तीसरे प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचने में सफल हुए थे. गगन कुमार बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन) की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गये थे.

गगन कुमार ने कहा कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता का हमेशा आंकलन करें. शिक्षक, मां, पिता सभी के आशीर्वाद पर भरोसा रखें. उन्होंने कहा कि यूपीएससी तैयारी के लिए पाठ्यक्रम को केंद्रित कर पूरी पढ़ाई करनी है. यूपीएससी के पैटर्न व सफल छात्रों की जानकारी लेकर परीक्षा की तैयारी करें. बीटेक के विद्यार्थियों में और कुछ बड़ा करने की चाहत सफलता का प्रतिशत बढ़ा रहा है.

गगन ने बताया कि आपने पढ़ाई किस स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से की हैं, यह आपकी सफलता में बाधक नहीं बन सकता है. मैंने ग्रामीण परिवेश में मैट्रिक तक की पढ़ाई एसएसआर हाईस्कूल, सरिया, बगोदर से की. आईएससी की पढ़ाई छोटानागपुर इंटर कॉलेज, बेड़ोकला, बरकट्ठा से की. इसके बाद ट्रिपल ई में सफल होकर बीटेक की पढ़ाई इलाहाबाद से की. गगन के पिता सुभाष प्रसाद वर्णवाल सरिया के व्यवसायी हैं. माता सुनीता देवी और बड़े भाई आकाश कुमार भी सरिया में रहते हैं. एक बहन शिंपी डॉक्टर हैं, जो जमशेदपुर में कार्यरत हैं. पिता सुभाष प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि बचपन से ही गगन को यूपीएससी में सफलता हासिल करने की तमन्ना थी. बीटेक की पढ़ाई के बाद भी कहीं नौकरी नहीं की. दिल्ली जाकर लगातार यूपीएससी की तैयारी की. परिवारवालों का पूरा सहयोग के कारण उसका विश्वास बना रहा और आज सफल हुआ.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें