UPSC Result : 2 बार असफल होने वाले चाईबासा के कुमार सौरभ ने आखिर पायी सफलता, मिला 115वां रैंक
UPSC Civil Services Examination 2019 result : यूपीएससी परीक्षा में तीसरे प्रयास में सफल होने वाले कुमार सौरभ चाईबासा के निवासी हैं. हालांकि, उनके पिता कोलकाता में बस गये और शुरुआती पढ़ाई सौरभ की कोलकाता से ही हुई. पढ़ाई में बचपन से तेज रहने वाले सौरभ यूपीएससी में 115वां रैंक हासिल किया है.
UPSC Civil Services Examination 2019 result : चाईबासा : यूपीएससी परीक्षा में तीसरे प्रयास में सफल होने वाले कुमार सौरभ चाईबासा के निवासी हैं. हालांकि, उनके पिता कोलकाता में बस गये और शुरुआती पढ़ाई सौरभ की कोलकाता से ही हुई. पढ़ाई में बचपन से तेज रहने वाले सौरभ यूपीएससी में 115वां रैंक हासिल किया है.
इस संबंध में कुमार सौरभ ने कहा कि मेरे सफलता में पिता अरुण कुमार गुप्ता और माता अनीता गुप्ता का बहुत ही सहयोग रहा. यूपीएससी में सफल होने के लिए आपको एक लक्ष्य रखना होता है. आप 3 से 4 साल एक परीक्षा के लिए देते हैं, तो उसके लिए धैर्य और हौसला बहुत काम आता है.
संत जेवियर्स कोलकाता से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद जेवियर कॉलेज से ही बैचलर डिग्री हासिल किया. उसके बाद यादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता से मास्टर डिग्री प्राप्त किया. वर्ष 2016 में दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी में लग गये.
उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी धैर्य के साथ होता है. मैं 2 बार असफल रहा, लेकिन तीसरे बार में मुझे सफलता प्राप्त हुई. आप किसी भी चीज में 2-3 बार फेल होते हैं, तो निराशा जरूर आती है. लेकिन, आपका अगर पैशन उसी जॉब को लेकर है, तो देर सवेर सफलता जरूर मिलती है.
उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के मेरे चचेरे भाई अभिनव कुमार भी सफल हुए हैं. इसलिए खुशी बहुत ज्यादा महसूस हो रही है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक हो गयी है. नया चीजों के सीखने की ललक हमेशा रहनी चाहिए. आप एक दिन मेहनत कर सफल नहीं हो सकते. यूपीएससी के लिए आपको हर दिन मेहनत करना जरूरी है.
Posted By : Samir Ranjan.