10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Results : झारखंड के अभिनव प्रकाश को मिला 279 रैंक, किसान माता-पिता के सपनों को साकार कर रो पड़े

अभिनव प्रकाश को यह सफलता दूसरी बार में हासिल हुई है. इसके लिए अभिनव प्रकाश ने कड़ी मेहनत की. 22 साल के अभिनव ने बताया कि मैं एक छोटे शहर का लड़का हूं जब मैंने दिल्ली जाकर पढ़ाई की तो मेरे सामने कई तरह की चुनौतियां थीं.

UPSC Results : मुझे जब पता चला कि मैं यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में पास हो गया हूं और मुझे 279 रैंक मिला है, तो मैं खुशी से रो पड़ा. मेरा ड्रीम था कि मैं आईएएस बनूं और मेरा यह सपना सच हो गया. उक्त बातें अभिनव प्रकाश ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कही. सिविल सेवा परीक्षा में 279 रैंक लाकर झारखंड को गौरवान्वित करने वाले अभिनव प्रकाश चतरा जिला के हंटरगंज के रहने वाले हैं.

दूसरी बार में मिली सफलता

अभिनव प्रकाश को यह सफलता दूसरी बार में हासिल हुई है. इसके लिए अभिनव प्रकाश ने कड़ी मेहनत की. 22 साल के अभिनव ने बताया कि मैं एक छोटे शहर का लड़का हूं जब मैंने दिल्ली जाकर पढ़ाई की तो मेरे सामने कई तरह की चुनौतियां थीं. रहन-सहन, भाषा आदि को लेकर भी परेशानी होती है, जिसे मैंने महसूस किया. मैंने वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर जेएनयू से मास्टर्स कंप्लीट किया. मैंने आईएएस की परीक्षा के लिए खान स्टडी ग्रुप ज्वाइन किया था. मैंने अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा दी और मेरा आॅप्शनल सब्जेक्ट हिस्ट्री था.

Undefined
Upsc results : झारखंड के अभिनव प्रकाश को मिला 279 रैंक, किसान माता-पिता के सपनों को साकार कर रो पड़े 2

सोशल मीडिया और दोस्तों को भी दिया समय

सफलता के लिए काफी मेहनत की, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं दुनिया से कट गया था. मैंने सोशल मीडिया पर भी समय दिया और दोस्तों के बीच रहा, लेकिन रोज चाहे संडे हो या मंडे मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की. मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया. मेरे माता-पिता किसान परिवार से हैं और उन्होंने मैट्रिक से आगे की पढ़ाई नहीं की है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे दिल्ली भेजकर पढ़ाई करवाई.

लक्ष्य तय करना बहुत जरूरी

मेरा यह मानना है कि जो भी आईएएस की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए. अपना शार्ट टर्म और लाॅन्ग टर्म विजन सेट करें और पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई में जुट जायें. वे अगर अपने प्रति ईमानदार रहेंगे तो ऐसा संभव ही नहीं है कि वे परीक्षा पास नहीं कर पायेंगे. लेकिन आत्मानुशासन बहुत जरूरी है.

परिवार के पहले आईएएस

अभिनव प्रकाश की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके पिता मनोज सिंह ने बताया कि यह हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी है. हमारे परिवार में आजतक किसी ने आईएएस की परीक्षा पास नहीं की थी, इसलिए हमारे लिए यह एक उपलब्धि है. हमने पूरी कोशिश की कि अभिनव आईएएस की परीक्षा पास करे और उसने हमें खुशी दी. अभिनव प्रकाश ने 10वीं तक की शिक्षा गया के ज्ञान भारती स्कूल से प्राप्त की है. उसके बाद उन्होंने बोकारो से 12वीं की पढ़ाई की. अभिनव के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है.

Also Read: UPSC 2022 Topper: बिहार की गरिमा लोहिया बनीं टॉपर, देश में हासिल किया दूसरा स्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें