जूनियर इंजीनियर समेत 146 पदों पर बहाली करेगा यूपीएससी, आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 अप्रैल

Union Public Service Commission: संघ लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर समेत 146 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए 27 अप्रैल तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | April 19, 2023 11:57 AM
an image

Union Public Service Commission: संघ लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर समेत 146 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए 27 अप्रैल तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

146 है कुल पदों

कुल 146 पदों में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 20, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 58, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 48, असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) के 16, रिसर्च ऑफिसर (योग) का 1, रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) का 1, असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) का 1 और असिस्टेंट आर्किटेक्ट का 1 पद शामिल है.

योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए 35 वर्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 40 वर्ष, रिसर्च ऑफिसर के लिए 35 वर्ष और असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए 35 वर्ष तय है.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये अदा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 27 अप्रैल, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-07-2023-engl-060423_0.pdf

Exit mobile version