UPSSSC Lekhpal Result 2023: यूपीएसएसएससी के नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक
UPSSSC Lekhpal result 2023 released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा दी थी, वे यूपीएसएसएससी लेखपाल परिणाम 2023 पीडीएफ को upsssc.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC Lekhpal result 2023 released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा दी थी, वे यूपीएसएसएससी लेखपाल परिणाम 2023 पीडीएफ को upsssc.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी दे दें कुल 7897 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें से 3193 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणियों से हैं, 780 उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं, 1615 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से हैं और 149 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.
UPSSSC Lekhpal result 2023 released: परिणाम कैसे जांचें
परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित होगा.
यूपीएसएसएससी लेखपाल परिणाम की जांच करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.
बता दें कि अभी हाल ही में UPSSSC ने पीईटी 2023 का रिजल्ट भी घोषित किया था. एग्जाम राज्य भर में 28 और 29 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था. यूपी में लेखपाल और टेक्नीशियन जैसे विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की यूपी पीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं. बिना एग्जाम पास किए अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. पीईटी परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को आयोग सर्टिफिकेट जारी करता है.
UPSSSC Lekhpal result 2023 released: जल्द मिलेगा नियुक्ति-पत्र
आयोग ने पिछले साल यानी जनवरी 2022 में इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए पीईटी परीक्षा के बेसिस पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ था और ढ़ाई लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुने गए थे. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन किया गया था. कुछ समस्याएं आने के बाद परिणाम मई 2023 को रिलीज हुआ था. जल्द ही इन चुने गए कैंडिडेट्स को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे.