24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC PET Result 2023: जल्द जारी होने वाला है यूपी पीईटी एग्जाम का रिजल्ट, यहां जानें कट ऑफ

UPSSSC PET Result 2023: जल्द ही यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम 2023 जारी होने वाला है. अनंतिम उत्तर कुंजी 6 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की विंडो 15 नवंबर, 2023 तक सक्रिय थी.

UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम 2023 जारी करेगा. जारी होने पर, उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. यूपीएसएसएससी पीईटी 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया गया था. अनंतिम उत्तर कुंजी 6 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की विंडो 15 नवंबर, 2023 तक सक्रिय थी.

Also Read: Sub Inspector Salary: पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी? यहां देखें पूरी डिटेल्स

UPSSSC PET Result 2023: ऐसे देखें रिजल्ट

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

फिर यूपी पीईटी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें.

अब अभ्यर्थी यूपी पीईटी रिजल्ट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC PET Result 2023: फाइनल आंसर की भी हो सकती है जारी

यूपी पीईटी के लिए आंसर की 6 नवंबर 2023 को जारी की गयी थी जिस पर 15 नवंबर 2023 तक ऑब्जेक्शन रेज किये जा सकते थे. उम्मीदवार द्वारा तय तिथियों में आंसर की पर दर्ज की गयी आपत्तियों का निराकरण विशेषज्ञों द्वारा होगा. अब उम्मीदवार है की रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी, उस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी.

Also Read: DSSSB Recruitment 2024: टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए हो रही है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC PET Result 2023: जानें कितना हो सकता है कट ऑफ

यूपी पीईटी की संभावित कट ऑफ की बात करें तो जनरल वर्ग का कट ऑफ 71 से 76 के बीच रहने की संभावना है. वहीं, ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 68 से 73, ओबीसी का 66 से 71 और एससी/एसटी का 63 से 68 के बीच हो सकता है.

UPSSSC PET Result 2023: विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति

यूपीएसएसएससी पीईटी के जरिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें