16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPT20 League : मेरठ ने लखनऊ फॉल्कन्स को 91 रनों से हराकर जीत की दर्ज, माधव कौशिक रहे मैच के हीरो ….

12वें ओवर में शौर्य सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले रिंकू सिंह ने 24 रनों की तेज पारी खेली.रोहित राजपाल ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जीशान अंसारी ने उन्हें आउट कर दिया.

कानपुर: ग्रीनपार्क में चल रही यूपी टी20 लीग में बुधवार को दूसरा मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फॉल्कन्स के बीच हुआ.मेरठ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर 194 का लक्ष्य गोरखपुर को दिया.जवाब में उतरी गोरखपुर की टीम 15.2 ओवर में ऑल आउट हो गई.इस समय गोरखपुर का स्कोर102 रन ही बना सकी. वहीं, मेरठ की जीत के हीरो माधव कौशिक रहे.

रोहित राजपाल ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स के पास बेहद आकर्षक पावरप्ले था. हालाँकि पार्थ जैन (1) पहले ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन उवैश अहमद (44) ने माधव कौशिक (84*) के साथ मिलकर छह ओवर की समाप्ति तक मेरठ मावेरिक्स को 80/0 पर पहुंचा दिया.सातवें ओवर में नदीम की गेंद पर डीप में कैच आउट होने के बाद उवैश अहमद का हंगामा खत्म हो गया. 12वें ओवर में शौर्य सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले रिंकू सिंह ने 24 रनों की तेज पारी खेली.रोहित राजपाल ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जीशान अंसारी ने उन्हें आउट कर दिया. जबकि माधव कौशिक ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे मेरठ मावेरिक्स का स्कोर 15 ओवर में 154/4 हो गया. डेथ ओवरों में यश गर्ग (3) खुद ही रन आउट हो गए. जीशान अंसारी ने अपना प्रभाव जारी रखा और 17वें ओवर में अनिकेत सेठ (0), युवराज यादव (0) और अंश द्विवेदी (0) को आउट किया. जबकि विकेट उनके आसपास गिर रहे थे, माधव कौशिक ने बिना किसी डर के पारी को आगे बढ़ाया और 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर मेरठ मावेरिक्स का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 193 पर समाप्त हो गया.

Also Read: UPT20 League : गोरखपुर लायंस ने काशी रुद्रास को 18 रन से किया पराजित, ध्रुव जुरैल को मिला मैन ऑफ द मैच…
Also Read: UP T2O League: लीग में बाहर हुई कानपुर सुपरस्टार्स, सेमीफाइनल में खेलेंगी चार टीमें…
लखनऊ फाल्कन्स ने आक्रामक शुरुआत कर ओपनर खो दिए

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में लखनऊ फाल्कन्स ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन जल्दी-जल्दी दोनों ओपनर खो दिए, शौर्य सिंह (11) को कार्तिक त्यागी और हर्ष त्यागी (4) को कुलदीप कुमार ने आउट किया.पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर आराध्या यादव (3) और सावन सिंह को आउट करते हुए कुलदीप ने शानदार स्पैल डाला. पावरप्ले के अंत में लखनऊ फाल्कन्स 57/4 पर संघर्ष कर रहा था. विकेटों के पतझड़ के बीच आंजनेय सूर्यवंशी (22) अच्छी स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन सातवें ओवर में अभिनव तिवारी ने उन्हें भी पीटकर पवेलियन वापस भेज दिया. पारी तब और बिगड़ गई जब अली जफर (20) और जीशान अंसारी (2) तिवारी के दूसरे और तीसरे शिकार बने, जिससे 12.2 ओवर में स्कोर 97/7 हो गया. जैसे ही यश गर्ग को आक्रमण में वापस लाया गया, उन्होंने विकास सिंह (1), विनीत दुबे (3) और पुनीत चौधरी (0) के विकेटों के माध्यम से तुरंत सफलता पाई और लखनऊ फाल्कन्स को 15.2 ओवर में 102 रन पर समेट कर 91 रन से जीत दर्ज कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें