Loading election data...

UPT20 League : गोरखपुर लायंस ने काशी रुद्रास को 18 रन से किया पराजित, ध्रुव जुरैल को मिला मैन ऑफ द मैच…

काशी रुद्रास के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गोरखपुर लायंस के सलामी बल्लेबाज ध्रुव जुरैल व अभिषेक गोस्वामी ने गलत साबित करते हुए तेजी से रन बनाए. इसमें ध्रुव जुरैल ने 28 गेंद में 9 चौकों व 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए.

By अनुज शर्मा | September 13, 2023 8:53 PM
an image

कानपुर: ग्रीनपार्क में सीगल रही यूपी टी20 लीग में बुधवार को पहला मुकाबला काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच हुआ.काशी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर 202 रन का लक्ष्य खड़ा किया.इसके जवाब में काशी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन ही बना सकी.श्रेष्ठ खेल के लिए गोरखपुर के ध्रुव जुरैल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर काशी रुद्रास के पहले गेंदबाजी की

पहले टॉस जीतकर काशी रुद्रास के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गोरखपुर लायंस के सलामी बल्लेबाज ध्रुव जुरैल व अभिषेक गोस्वामी ने गलत साबित करते हुए तेजी से रन बनाए. इसमें ध्रुव जुरैल ने 28 गेंद में 9 चौकों व 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए.साथ ही अभिषेक व ध्रुव ने मिलकर 9.4 ओवर में 100 रन पूरे किए. तो अभिषेक गोस्वामी ने 32 गेंदों में 5 चौकों व 2 छक्कों से अपना पचासा पूरा किया. गोरखपुर को पहला झटका 137 रन पर अभिषेक गोस्वामी (64) को शिवा सिंह ने बोल्ड कर दिया. तो दूसरा विकेट सिद्धार्थ सरवन यादव (7) का गिरा, उनका कैच शिवा सिंह ने दीपांशु की गेंद पर पकड़ा.हालांकि ध्रुव जुरैल (90) को दीपांशु यादव ने बोल्ड कर गोरखपुर को तीसरा झटका दिया, वह दस रन से अपने शतक से चूके. तो शिवम बंसल (19) को मिर्जा शाहबाज ने शिवा सिंह के हाथों कैच कराया. फिर अंशुमन ने विवेक कुमार के साथ मिलकर गोरखपुर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन पर पहुंचाया.अंशुमन (12) व विवेक (6) नाबाद रहे, तो गेंदबाजी में काशी रुद्रास से दीपांशु ने 2, मिर्जा शाहबाज व शिवा सिंह ने 1-1 विकेट लिया.

Also Read: UP T2O League: लीग में बाहर हुई कानपुर सुपरस्टार्स, सेमीफाइनल में खेलेंगी चार टीमें…
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत खराब

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत करन शर्मा व अरनव ने अच्छी दी.दोनों ने मिलकर 5 ओवर में टीम को 50 रन पर पहुंचाया.अरनव (10) को सिद्धार्थ ने रन आउट किया.तो दूसरा विकेट काशी का सचिन सिंह (9) का गिरा, उन्हें शिवम शर्मा ने एलबीडब्लू किया. इस बीच करन शर्मा ने 50 रन पूरे किए और शिवम बंसल के साथ मिलकर काशी को 11.5 ओवर में 100 रन पर पहुंचाया.तीसरा विकेट करन शर्मा (80) का गिरा, उन्हें अब्दुल ने ध्रुव के हाथों कैच कराया.जबकि 150 रन पर शिवम बंसल (26) को विजय ने आउट कर काशी को चौथा झटका दिया.ग्यारह रन बाद सिद्धार्थ (3) अब्दुल का शिकार बने, उन्हें सिद्धार्थ सरवन ने कैच किया.छठवां विकेट शिवा सिंह (0) को विजय कुमार ने रन आउट किया. तो सातवां विकेट प्रिंस यादव (30) को अब्दुल ने कॉट एंड बोल्ड किया. इस प्रकार से काशी रुद्रास 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन ही बना सकी.

Also Read: Reels Shorts Tiktok : रियल लाइफ पर असर डाल रहा रील का शौक, ऐसे पाएं इस नशे से छुटकारा

Exit mobile version