Meerut News: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. इस बीच पेपर लीक कराने के मामले में मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने सोमवार सुबह शामली कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
अलीगढ़ निवासी मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी सोमवार सुबह ही शामली की कोर्ट में पहुंच गया था, जहां उसने मौका मिलते ही सरेंडर कर दिया. आरोपी के कोर्ट में पहुंचने के जानकारी मिलते ही एसटीएफ टीम भी शामली कोर्ट में पहुंच गई, हालांकि, तब तक आरोपी सरेंडर कर चुका था.
सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह के अनुसार, निर्दोष चौधरी ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपए में पेपर बेचा था. मामले के खुलासे के बाद से ही एसटीएफ को निर्दोष चौधरी और विकास की तलाश में जुटी हुई थी, हालांकि अब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल, पुलिस विकास की तलाश में जुटी हुई है.
पेपर लीक मामले में अलीगढ़ का मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. टीईटी पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीओ एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी का एक भाई यूपी पुलिस में सिपाही है और दूसरा भाई इनकम टैक्स में है.