Loading election data...

कंगना रनौत ने मुंबई को बताया ‘प्यारा शहर’ तो उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज, बोलीं- सिर के बल गिरी थीं क्या?

Urmila Matondkar vs Kangana Ranaut : बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक कविता 'राख' फैंस के साथ शेयर किया था, जिसे काफी पसन्द किया गया था. अब एक्ट्रेस मुंबई लौट चुकी है और उन्होंने श्री सिद्धिविनायक देव के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मुंबई को अपना प्यारा शहर बताया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपना रिएक्शन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 8:31 AM

Urmila Matondkar vs Kangana Ranaut : बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक कविता ‘राख’ फैंस के साथ शेयर किया था, जिसे काफी पसन्द किया गया था. अब एक्ट्रेस मुंबई लौट चुकी है और उन्होंने श्री सिद्धिविनायक देव के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मुंबई को अपना प्यारा शहर बताया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपना रिएक्शन दिया है.

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए मुझे काफी विरोध झेलना पड़ा. आज मैं मुम्बा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर गई और उनका आशीर्वाद लिया. अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं. जय हिंद जय महाराष्ट्र.’

एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर उर्मिला मातोंडकर ने रिएक्ट किया. उन्होंने मराठी में लिखा, “अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?? बहन क्या हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?” बता दें कि कुछ महीने पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर डाली थी. जिसके बाद दोनों में काफी जुबानी जंग देखने को मिला था. दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर काफी बुरा- भला कहा था.

वहीं, इससे पहले कंगना ने अपनी एक कविता राख शेयर कर खूब वाहवाही बटोरीं थी. इस कविता में वो कहती है, ‘मेरी राख को गंगा मैं मत बहाना,

हर नदी सागर में जाके मिलती है

मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है

मैं आसमान को छूना चाहती हूं

पहाड़ों पर मेरी राख को बिखेर देना

जब सूरज उगे, तो मैं उसे छू सकूं

जब मैं तन्हा हूं, तो चांद से बातें करूं

मेरी राख को उस क्षितिज पे छोड़ देना’

Also Read: शरारत फेम एक्ट्रेस श्रुति सेठ को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 2020 ने आखिरी झटका दे दिया…

फिल्मों की बात करें तो कंगना फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वहीं फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की तैयारियां भी चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version