बरेली: फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के 105 वें 3 दिवसीय उर्स-ए-रजवी का रविवार शाम रज़वी कुशाई परचम के साथ आगाज (शुरू) हो गया.इसके बाद शहर के इस्लामिया कॉलेज मैदान, और मदरसा जमीयतुर्रजा में उलमा की महफिल सजी.इसमें नातिया मुशायरा, और हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई.उर्स की रस्म दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत में अदा (संपन्न) की गई.नातिया मुशायरा देर रात तक जारी था.इसमें नेपाल,साउथ अफ्रीका, मलावी, यूके, बांग्लादेश,श्रीलंका के अलावा देश भर से ज़ायरीन पहुंचे.
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस्लामिया मैदान में रज़वी परचम मुख्य गेट पर नसब कर दिया गया.रज़वी परचम लहराते ही विधिवत उर्स का आगाज़ किया गया.इस दौरान नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, मसलक-ए-आला हज़रत ज़िंदाबाद के नारों के बीच दरगाह प्रमुख ने अपने हाथों से सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां, सय्यद आसिफ मियां, और देश-दुनिया से आए उलेमा की मौजूदगी में परचम कुशाई की रस्म अदा की. यहाँ फातिहा के बाद खुसूसी दुआ हुई.इसके बाद परचम कुशाई होते ही फ़िज़ा में आला हज़रत की लिखी नात, और मनकबत गूँजने लगी.इससे पहले शहर के आजम नगर स्थित हाजी अल्लाह बख्श के निवास पर फातिहा ख्वानी का एहतिमाम हुआ.परचमी जुलूस कुमार टाकीज,इंदिरा मार्केट से बिहारीपुर के ढाल के रास्ते से दरगाह पहुँचे.यहाँ सलामी देने के बाद जुलूस दरगाह से इस्लामिया मैदान पहुंचा.नमाज़-ए- मग़रिब महफ़िल-ए-मिलाद हाजी गुलाम सुब्हानी, और आसिम नूरी ने पेश की.
आला हज़रत के बड़े साहिबजादे मुफ्ती हामिद रज़ा खान (हामिद मियां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई.मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने अपने खिताब में कहा कि शिक्षा के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. हुज्जातुल इस्लाम ने 1938 में मुरादाबाद में हुई.एक बड़ी कॉन्फ्रेंस में मुसलमानों से अपने बच्चों की तालीम दिलाने पर ज़ोर देते हुए अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही है.
Also Read: Ghosi Bypoll Result : 327 मतदान केंद्र पर हारी भाजपा, मुस्लिम क्षेत्र में बूथ प्रबंधन फेल, 10 से कम वोटउलमा ने कहा कि आला हज़रत की वजह से बरेली सुन्नियत का केंद्र बन गया है.हम लोग मुल्क की हिफाज़त, और आपसी सौहार्द ,हिंदू मुसलमानें में बड़ी दूरियों के खत्म करने की कोशिश करें.दोनों समुदाय के बीच मुहब्बत जरूरी है.शहर के मदरसा जमीयतुर्रजा में भी उर्स- ए- रजवी का आगाज मुफ्ती असजद रजा खां की सरपरस्ती में हो गया है.उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि बरेली में लहराया रज़वी परचम चारों तरफ आला हजरत के आशिकों की धूम है। पूरा शहर आला हजरत के नारों से गूंज गया है. 105 वा उर्स ए रजवी मनाने देश-विदेश से अकिदतमन्द बरेली पहुंच चुके हैं. ज़ायरीन ने दरगाह आला हज़रत पर सलाम पेश किया.इसके साथ ही खानकाह ए ताजुश्शरिया में हाजिरी का सिलसिला जारी है.
आला हजरत के उर्स को लेकर देश के कोने कोने से जायरीन आने का सिलसिला शुरू हो गया है.11 सितंबर को इस्लामिया इंटर कालेज के आस-पास स्कूल रहेंगे बंद.इसके साथ ही 12 सितंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.पार्किंग की भी व्यवस्थाएं की हैं.हालांकि=ट्रैफिक डायवर्जन का नियम जायरीनों पर लागू नहीं होगा. 11 सितंबर यानी सोमवार को इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, एफआर इस्लामिया इंटर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कालेज, खलील उच्च माध्यमिक विद्यालय, एसवी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज को बंद किया गया है.मगर, 12 सितंबर को शहर के भी सीबीएसइ, आइसीएसइ, यूपी बोर्ड के अलावा सभी बोर्ड के स्कूल बंद होंगे.क्योंकि, देश विदेश से आने वाले जायरीन की वजह से शहर में अत्यधिक भीड़ होगी.इसके साथ ही जाम की भी स्थिति पैदा हो सकती है.इसलिए सभी स्कूलों को बंद किया गया है.
उर्स ए रजवी का आगाज रविवार रात से शुरू हो गया. इससे पहले शहर में आला हजरत के उर्स में शमिल होने वाले अकीदतमंदों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. अकीदतमंदों की भीड़ को लेकर रोडवेज ने पुराने बस अड्डे को रविवार से बंद कर दिया है.बसों का संचालन सैटलाइट बस अड्डे से किया जाएगा.यहां से उर्स पर 282 फेरों के लिए बसों का अतिरिक्त संचालन किया जाएगा. इसमें दिल्ली मार्ग पर 70 फेरे, आगरा मार्ग पर 50, टनकपुर, कानपुर,अन्य रूटों पर 80 फेरों और स्थानीय मार्ग पर 30 फेरों को अतिरिक्त लगाया जाएगा.एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उर्स के दौरान बसों को सैटेलाइट बस अड्डे से संचालित किया जाएगा.इसके लिए बसों को तैयार कर लिया गया है.हालांकि पुराने बस अड्डे के बंद होने से लोगों को दिक्कत भी हो रही है.
आला हजरत के उर्स ‘उर्स-ए-रजवी’ के चलते रविवार दोपहर से शहर में भारी वाहन प्रवेश रोक दिया गया है. वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं.मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाला भारी वाहन झुमका तिराहे से बडा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे.लखनऊ की ओर से आने वाला भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहा से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर और दिल्ली की ओर जाएंगे.रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाला भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएगा.इसी रास्ते से वापस भी जाएंगे.लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे,एवं बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर से होकर जाएंगे.
शहर के झुमका तिराहा से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा.यह बड़ा बाईपास से निकलेंगे.इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से भी कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा.यह बड़ा बाईपास से निकलेंगे.डेलापीर तिराहा से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा.मिनी बाइपास तिराहा से जाने वाले भारी वाहनों को इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जाएगा.यह नैनीताल रोड से बड़े बाइपास को निकलेंगे.नैनीताल रोड बड़ा बाइपास के बिल्वा पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नही आएगा.पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आएगा.बीसलपुर चौराहा के बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आएगा.इन्वर्टीस बड़ा बाइपास, और जीरो प्वाइंट तक भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेगे. सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है, तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जाएगा.बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर की ओर होकर जाएंगे.करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके अलावा सेटेलाइट, गन्ना मील आदि से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा.
शहर के जीआइसी में कार-हल्के वाहन की पार्किंग 150 से 170 की जाएगी.रेलवे मनोरंजन सदन में 50 बसों की पार्किंग की जाएगी. अनाथालय, और डीएवी कालेज में।पत्रकार, वीआइपी की 75 मोटर साइकिल, और कार की पार्किंग की जाएगी.रेलवे यार्ड सुभाषनगर रोड, और चौपुला चौराहा से थाना सुभाषनगर की ओर वाहनों को मोड़कर पार्किंग करायी जाएगी.रेलवे यार्ड के भर जाने के बाद रोड पर दोनों साइड 100 वाहनों की पार्किंग की जाएगी.विशप मंडल इंटर कालेज ग्राउंड में 150 ट्रैक्टर व हल्के वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी.यह स्थल भर जाने के बाद चौकी चौराहे से दाहिने मैथोडिस्ट कालेज पर भी पार्किंग कराई जाएगी.विशप मंडल इंटर कालेज ग्राउंड पार्किंग स्थल भर जाने के बाद चौकी चौराहे से दाहिने 150 वाहन इस स्थान पर भी पार्किंग कराई जाएगी.आजाद इंटर कालेज श्यामगंज, और उर्स में सेटेलाइट की तरफ से आने वाले 150 हल्के वाहन विशप मंडल इंटर कालेज, और मैथोडिस्ट कालेज की पार्किंग भर जाने के पश्चात आजाद इंटर कालेज में पार्किंग कराई जाएगी.आवश्यकता पड़ने पर पुरानी जेल परिसर,.और सड़क पर पार्किंग 12 सितंबर को 25 वाहनों की पार्क कराई जाएगी. सैटेलाइट पीलीभीत रोड कार बाजार – पीलीभीत रोड पर कार बाजार पर 150 बसों की पार्किंग की जाएगी. किला पुल से चौकी चौराहे के बीच 10, 11 एवं सितंबर तक कोई भी पार्किग नहीं की जाएगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद