Agra: ताजमहल में आज से शुरू हो गया उर्स, तीन दिन बिना टिकट कर पाएंगे ताज का दीदार, फ्री रहेगी एंट्री

Agra: आगरा ताजमहल में तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत आज से हो गया है. मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स के लिए ताजमहल को शुक्रवार को भी खोला जाएगा. वहीं शुरुआत के दो दिन 17 और 18 फरवरी को ताजमहल का दीदार निशुल्क होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2023 4:03 PM

Agra: आगरा ताजमहल में तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत आज से हो गया है. मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स के लिए ताजमहल को शुक्रवार को भी खोला जाएगा. वहीं शुरुआत के 2 दिन 17 और 18 फरवरी को ताजमहल 2:00 बजे से निशुल्क होगा. और 19 फरवरी को पूरे दिन निशुल्क रहेगा. उर्स के दौरान खुलने वाली असल कब्र का देशी-विदेशी सैलानी दीदार कर सकेंगे. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

आगरा जिले में शाहजहां का 368 वां उर्स 17 फरवरी से 19 फरवरी तक मनाया जा रहा है. 17 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे उर्स के लिए ताजमहल में स्थित मुख्य कब्रों को खोल दिया गया है. कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी के अनुसार मुख्य कब्रों पर पहले दिन गुस्ल और मिलाद शरीफ की रस्में होंगी. और 18 फरवरी को संदल की रस्म, मुशायरा व कव्वाली होगी. वही 19 फरवरी को सुबह कुल शरीफ की रस्म होगी. जिसके बाद चादर पोशी, फातिहा व कुरान की तिलावत के कार्यक्रम किए जाएंगे.

17 और 18 फरवरी को ताजमहल में निशुल्क प्रवेश

पिछली साल की तरह इस बार भी ताजमहल में बज्म ए खुद्दाम कमेटी के ताहिर उद्दीन ताहिर की ओर से सबसे बड़ी और लंबी चादर चढ़ाई गई. साथ ही जिले के लोग ताजमहल में मुख्य कब्रों पर चादर पोशी और गुलपोशी करने व पंखे चढ़ाने पहुंचे. शाही मस्जिद फतेहपुरी के हाजी रशीद ने बताया कि 19 फरवरी को सभी धर्मों की जानिब से ताजमहल की मुख्य कब्र पर मोहब्बत की चादर पेश की जाएगी. वहीं भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल का कहना है कि उर्स के दौरान आज और कल 2 बजे से ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा. वहीं 19 फरवरी को पूरे दिन ताजमहल में निशुल्क प्रवेश रहेगा.

Also Read: UP Board Exam 2023: आगरा में हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई, पुलिस कर रही पूछताछ

बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजमहल में किए जा रहे उर्स के कार्यक्रम का विरोध करते हुए एएसआई के कार्यालय के सामने शिव पार्वती के स्वरूप में प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि जब ताजमहल में उर्स की इजाजत दी जा सकती है. तो हमें महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही.

Next Article

Exit mobile version