19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urvashi Rautela इस फिल्म में निभाने वाली हैं IITian का किरदार, पिंक ऑफशोल्डर ड्रेस में की फिल्म की अनांउंसमेंट

Urvashi Rautela in pink offshoulder dress, Urvashi Rautela latest photoshoot: एक्ट्रेस उर्वर्शी रौतेला जल्द ही तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. एक्ट्रेस ने लिखा है वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं, क्योंकि वो इस फिल्म में एक आईआईटियन का किरदार निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पिंक ऑफशोल्डर ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं.

झएक्ट्रेस उर्वर्शी रौतेला जल्द ही तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. एक्ट्रेस ने लिखा है वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं, क्योंकि वो इस फिल्म में एक आईआईटियन का किरदार निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पिंक ऑफशोल्डर ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं. उर्वर्शी के फैंस उनकी तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें उर्वशी अपने महंगे-महंगे ड्रेसेस में फोटोशूट कराने के चलते सुर्खियों में आती हैं. उर्वशी की सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्‍छी खासी फैन फ्लोविंग है. उनके द्वारा शेयर की गई पिंक ड्रेस की तसवीर शेयर तेजी से वायरल हो रही है.

फैंस कर रहे हैं उर्वशी की तस्वीर पर मजेदार कमेंट

उर्वशी की तस्वीर पर उनके फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है एक फैन ने लिखा है वेलकम टू कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री), वहीं एक फैन ने लिखा है आप तो लाजवाब है, तमिल फिल्मों में भी हिट हो जाएंगी.

इतना कीमती पानी पीती हैं उर्वशी

हाल ही में उर्वशी एयरपोर्ट से न‍िकलते हुए स्‍पॉट की गईं. यहां उनके हाथ में पानी की एक बोतल नजर आई ज‍िसमें ‘ब्‍लैक वॉटर’ (Black Water) था. इस पानी की कीमत लगभग 3 से 4 हजार रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि व‍िराट कोहली के साथ ही कुछ और सेलीब्र‍िटीज भी ये बेहद मेहंगा और स्‍पेशल पानी पीते हैं. जिसे Fulvic Trace से इंफ्यूज किया जाता है. यह पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. ब्लैक वॉटर में पीएच वैल्यू काफी ज्यादा होती है.

इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आने वाली हैं उर्वशी

उर्वशी रौतेला अभी फिलहाल लखनऊ में अपनी आने वाली वेबसेरिएस “इंस्पेक्टर अविनाश” की शूटिंग कर रही है, जहाँ पर वे रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आने वाली है, ये सीरीज एक बायोपिक एक जहाँ पर उर्वशी “इंस्पेक्टर अविनाश” की पत्नी की भूमिका में नज़र आने वाली है , इसके अल्हवा उर्वशी एइजिप्ट्सियन सिंगर और एक्टर मोहम्मद रमदान के साथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी नज़र आने वाली है. उसके बाद उनकी कुछ मूवी भी है जैसे की “ब्लैक रोज”, “थिरुतु पयाले 2” जैसे कई अन्य फिल्म रिलीज़ होने को है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें