190 करोड़ का बंगला बना Urvashi Rautela का नया घर, इस फिल्ममेकर की बनी पड़ोसी, जानें क्या है इसकी खासियत
उर्वशी रौतेला का नया घर काफी आलीशान है. मुंबई के मध्य में स्थित उनका बंगला चार माले का है, जहां सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है. साथ ही उनके एंटरटेनमेंट के लिए साकी लुक्सरियस चीजें उपलब्ध है.
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थी. उर्वशी ने कान्स से अपनी एक से बढ़कर तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. अब एक्ट्रेस अपने नए घर के लिए सुर्खियां में है. वह अब मुंबई में दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित एक शानदार बंगले में रहने लगी हैं. इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.
उर्वशी रौतेला का नया घरउर्वशी रौतेला का नया घर काफी आलीशान है. मुंबई के मध्य में स्थित उनका बंगला चार माले का है, जहां सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है. साथ ही उनके एंटरटेनमेंट के लिए साकी लुक्सरियस चीजें उपलब्ध है. बंगले की आर्किटेक्चर बहुत ही खूबसूरत है और क्लासी है. बंगले का इंटीरियर भाग आधुनिक तस्वीरों और कलाकृतियों से सजी हुई है. इसमें एक भव्य गार्डन, जिम और भिन्न सुविधाएं मौजूद है.
खास बात ये है कि बंगले का बैकयार्ड यश चोपड़ा के बैकयार्ड से जुड़ा हुआ है. उर्वशी रौतेला के इस बंगले की कीमत 190 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने घर की तसवीरें पोस्ट की है, जिससे आपकी नजर नहीं हटेगी. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में अखिल अक्किनेनी की ‘एजेंट’ के गाने ‘जंगली साला’ में नजर आई थीं. वह अगली बार राम पोथिनेनी की अनाम फिल्म में दिखाई देंगी. बता दें कि उर्वशी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने जुड़ाव का खुलासा किया था. उनके मुताबिक उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ अपनी शुरुआत करने का संकेत दिया था.
Also Read: ऋषभ पंत के सवाल पर उर्वशी रौतेला ने साधी चुप्पी, MS Dhoni को लेकर कही बड़ी बात, VIDEOहाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया था. इस सवाल को सुनकर पहले कुछ नहीं कहा. फिर एक्ट्रेस ने कहा कि ये आईफा है, हम फिल्म, एक्टर्स को सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां पर फिल्मों की बात होनी चाहिए, ना कि क्रिकेट की. जिसके बाद उनसे आईपीएल को लेकर बात की गई. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो एमएस धोनी की वजह से चाहती हैं कि चेन्नई आईपीएल जीते.