बिहार के पश्चिमी चंपारण का युवक पाकिस्तान को भेजता था गुप्त सूचनाएं, सिलीगुड़ी से हुआ गिरफ्तार
देश के सीमावर्ती इलाकों में रहकर यहां की गुप्त जानकारी पाकिस्तान में भेजने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से देश की कई जगहों की तस्वीरें, मैप व कुछ गुप्त जानकारी लिखे दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
देश के सीमावर्ती इलाकों में रहकर यहां की गुप्त जानकारी पाकिस्तान में भेजने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुड्डू कुमार बताया गया है. वह मूलत: बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है. उसे बुधवार को सिलीगुड़ी के नेताजी मोड़ से दबोचा गया है. आरोपी के पास से देश की कई जगहों की तस्वीरें, मैप व कुछ गुप्त जानकारी लिखे दस्तावेज जब्त किये गये हैं. वह पहचान बदल कर सिलीगुड़ी के भरत नगर में रह रहा था. वहां टोटो चालक बनकर आइएसआइ के लिये जासूसी करता था.
Also Read: नारद मामला: दबाव में कोर्ट ने फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को दी थी जमानत? कलकत्ता हाइकोर्ट में सीबीआई ने कही ये बात
कैसे दबोचा गया आरोपी
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि सिलीगुड़ी में एक युवक गुप्त तरीके से पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में सेना की गतिविधि से जुड़ी जानकारी भेज रहा है. इसके बाद इस युवक की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. सोमवार सुबह उसे सिलीगुड़ी के नेताजी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से जब्त संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अबतक वह देश के किन-किन जगहों की जानकारी व क्या-क्या गुप्त जानकारी दुश्मन देशों को भेज चुका था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : चिकित्सा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं लिया तो लाइसेंस रद्द
पश्चिम बंगाल के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि आरोपी को ऐसी जानकारियों कहां मिलीं, इसकी जांच की जा रही है. वह पूर्वी चंपारण से सिलीगुड़ी क्यों पहुंचा, उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं जैसे सवालों का जवाब उससे जानने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: West Bengal Breaking News : एसटीएफ की कार्रवाई : 95 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता