Room Heater Buying Guide: भारत में सर्दियों की शुरुआत हो गयी है और ऐसे में सभी घरों के लिए हीटर एक जरुरी अप्लायंस बन जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए इस विंटर सीजन एक रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. वैसे तो मार्केट में कई तरह के ब्रैंड्स के ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन, आज हम आपको इंडियन मार्केट में अवेलेबल बेस्ट USHA के रूम हीटर्स के बारे में बताने वाले हैं. इन हीटर्स की बदौलत आपका विंटर्स काफी मजेदार और आरामदायक होने वाला है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Usha Halogen Heater 3503
अगर आप एक हेलोजन रूम हीटर की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है. बता दें हेलोजन हीटर में तीन ट्यूब्स होते हैं जो रूम को तुरंत ही गर्म कर देने की क्षमता रखते हैं. ये हीटर्स आपकी अलग-अलग तरह की हीटिंग की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. डिजाइन की वजह से इन हीटर्स को कहीं भी रखा जा सकता है. आप अगर चाहें तो इस हीटर को अमेजन से 3,155 रुपये में खरीद सकते हैं.
Also Read: Android Smart TV: अपने कमरे को बना दें मूवी थिएटर, 55 इंच सेगमेंट में ये हैं बेस्ट स्मार्ट टीवीUSHA Heat Convector 812 T 2000W Instant Heating Feature Room Heater
हमारी इस लिस्ट में यह दूसरा रूम हीटर है. बता दें सेफ्टी और क्वालिटी के मामले में यह रूम हीटर काफी जबरदस्त है. आपकी जानकारी के लिए बता दें 2000 वॉट की पावर के साथ यह रैपिड और एफिशिएंट हीटिंग प्रोवाइड करता है. किसी भी जगह को यह काफी तेजी से गर्म कर सकता है. हल्का होने की वजह से आप इस हीटर को एक जगह से दूसरे जगह काफी आसानी से लेकर जा सकते हैं. स्पॉट हीटिंग के लिए इस हीटर में एडजस्टेबल टिल्ट हेड भी दिया गया है. आप अगर चाहें तो इस हीटर को अमेजन से 2,249 रुपये में खरीद सकते हैं.
USHA 1212 PTC Adjustable Thermostat Fan Heater
अगर आप एक एडजस्टेबल थर्मोस्टेट फैन हीटर की तलाश में हैं तो यह हीटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. इसमें मौजूद फीचर्स इसे एक काफी जबरदस्त हीटर बनाते हैं. कंपनी ने इस हीटर को स्पॉट हीटिंग के लिए डिजाइन किया है. बता दें यह हीटर कमरे के किसी एक खास जगह को हीट कर सकता है. छोटे कमरों के लिए यह हीटर एक काफी जबरदस्त ऑप्शन साबित होगा. आप अगर चाहें तो अमेजन से इसे 3,540 रुपये में खरीद सकते हैं.
Also Read: OMG! अमेरिका की प्राचीन माया सभ्यता में होता था QR का इस्तेमाल? सैकड़ों साल पुरानी इस मूर्ति में मिला यह कोडUSHA Quartz Halogen Room Heater
बता दें इस हेलोजन हीटर में आपको दो ट्यूब्स देखने को मिल जाते हैं. छोटे घरों के लिए यह एक काफी जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. कंपनी ने इस हीटर में रेडिएंट हीटिंग मेथड का इस्तेमाल किया है. बता दें साइज के मामले में यह छोटा होने के साथ ही यह काफी हल्का भी है. ऐसा होने की वजह से आप इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. आप अगर चाहें तो अमेजन से इसे 1,400 रुपये में खरीद सकते हैं.
Usha Heat Convector 423 N 2000W Room Heater
2000 वाट के इस रूम हीटर में आपको कई तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. केवल यहीं नहीं इसमें आपको 3 हीटिंग पोजीशन भी देखने को मिल जाता है. इस हीटर में आपको दो फैन स्पीड और एक ट्विन टर्बो डिजाइन भी देखने को मिल जाता है. इस हीटर में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए थर्मल कट-ऑफ और नाइट लाइट इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आप अगर चाहें तो अमेजन से इसे 2,149 रुपये में ही खरीद सकते हैं.