Saraikela Kharsawan News : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में ओड़िया मातृभाषा विषय के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों को उत्कल सम्मिलनी की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाडंगी, हरिश चंद्र आचार्य, उत्कल सम्मिलनी के अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती, जिला पर्यवेक्षक सुशील षाडंगी, जिला महासचिव अजय प्रधान, वरीय उपाध्यक्ष बिरोजा पति आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
खरसावां के कुम्हारसाही सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मैट्रिक के 25 व इंटर के 05 विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र व कलम दे कर सम्मानित किया गया. साथ ही इन विद्यार्थियों को आगे भी मातृभाषा में पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया गया. साथ ही शिक्षा में मातृभाषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से भागरथी दे, भरत मिश्रा, सपन मंडल, सुशांत षडंगी, सरोज मिश्रा, शचिंद्र दाश, सुजीत हाजरा, शंभू मंडल, मुन्ना मोहंती, गणेश दलबेहरा, रंजीत मंडल, जयजीत षाडंगी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिये लगन के साथ कड़ी मेहनत करें, निश्चित रुप से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों से पुलिस से जुड़े हुए किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा.
राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाडंगी ने कहा कि ओड़िया भाषी विद्यार्थियों के सामने मातृभाषा की किताब से लेकर शिक्षक की कमी है. इसके बावजूद भी सीमित संसाधन में यहां ओड़िया भाषी विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा कोल्हान के विभिन्न स्कूलों में मानदेय पर ओड़िया शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिये उत्कल सम्मीलनी का भी आभार व्यक्त किया. उत्कल सम्मिलनी के जिलाध्यक्ष सुमंत मोहंती ने ओड़िया भाषी छात्र-छात्राओं के लिये पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने की बात कही.
मैट्रिक की परीक्षा में सफल रहे पायल मंडल, सुभद्र मंडल, आश्रीता साहू, संजना मंडल, सुरज पुष्टी, संतोषी नायक, भूमिका कुंभकार, कनिका नायक, शिवानी बारिक, देव गोप, मानस रंजन पात्र, असीत नायक, दिपा घड़ेई, अंकित कुंवर, रितेश कुंवर, पायल कर्मकार, सुमन कर्मकार, सलोनी सामल, प्रीया नायक, विकी नायक, सौरभ महापात्र, सीली राउत, स्वीटी मंडल, प्रीया मंडल तथा इंटर में सफल रहने वाले शील्पा मंडल, बंदना मंडल, नीकीता मंडल, सोनाली प्रधान, अनिशा मंडल मंडल को प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां