17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: ओएमजी 2 और गदर 2 के बॉक्स ऑफिस टक्कर पर उत्कर्ष शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमे जश्न मनाने की जरूरत..

सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के क्लैश को लेकर अब उत्कर्ष शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि हमे जश्न मनाने की जरूरत है.

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब कौन सी फिल्म कितना धमाल मचाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि अब फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह टक्कर हॉलीवुड फिल्मों बार्बी और ओपेनहाइमर के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश की तरह मनाया जाना चाहिए. बता दें कि ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, दोनों 21 जुलाई को रिलीज़ हुईं. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ़्ते में, दोनों हॉलीवुड फिल्मों ने मिलकर 100.6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.

बॉक्स ऑफिस क्लैश पर उत्कर्ष ने क्या कहा?

अब उत्कर्ष शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक नए इंटरव्यू में बार्बी और ओपेनहाइमर की टक्कर की तुलना गदर 2 और ओएमजी 2 से की है. उन्होंने कहा, ”यह अच्छा है कि ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. अक्षय सर की फिल्म है और अक्षय सर के तो हम भी फैन हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि उनका सेंसर मुद्दा चल रहा था और मैंने सुना है कि अब इसका समाधान हो गया है. इसका जश्न मनाया जाना चाहिए. जिस तरह से बार्बी और ओपेनहाइमर एक साथ आए और यह एक उत्सव था.

दोनों ही फिल्म दर्शकों का करेगी एंटरटेनमेंट

उन्होंने आगे कहा, ‘गदर और लगान एक साथ आए और यह एक जश्न था. दर्शक यही मिस कर रहे हैं – ‘सिनेमा का जो मेला लगा रहता था’, यही तो लोग मिस कर रहे हैं. फिल्म का मकसद विवादों या नकारात्मकता से कहीं ज्यादा बड़ा दर्शकों का मनोरंजन करना है. मुझे लगता है कि सिनेमाघरों में फिर से वह माहौल बनाना महत्वपूर्ण है और यह कुल मिलाकर इंडस्ट्री के लिए बेहतर होगाय मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएंय फिल्म में अक्षय सर महादेव का किरदार निभा रहे हैं और जैसा कि मैं देख रहा हूं, हमारी फिल्म पर भी महादेव का आशीर्वाद होगा.”

गदर 2 के बारे में

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. उनकी 2001 की फिल्म गदर उस समय बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 21 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है. गदर 2 के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने 2022 के एक साक्षात्कार में बताया था, “हमने समान कलाकारों और पात्रों तारा सिंह (सनी), सकीना (अमीषा) और जीते (उत्कर्ष शर्मा) के साथ काम किया है. कहानी भी 22 साल आगे बढ़ चुकी है.” मेरा बेटा (उत्कर्ष) एक बच्चे से बड़ा होकर एक युवा बन गया है, इसलिए यह हर किसी के लिए एक स्वाभाविक प्रगति है. नए दर्शकों के लिए यह एक नई फिल्म होगी और पुराने दर्शकों के लिए यह एक सीक्वल है.”

Also Read: Gadar 2 Box Office: सनी देओल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, पहले दिन करेगी धुआंधार कमाई

गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई

ऐसा लगता है कि हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए खुशी के दिन फिर से लौट आए हैं, पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और अब गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के साथ. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 पहले ही 10000 टिकट बेच चुकी है. गदर 2 के लिए एडवांस बुकिंग रविवार को कुछ केंद्रों पर शुरू हुई और कल राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में खुली, और दोनों स्थानों पर प्रतिक्रिया अद्भुत रही है. 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक फिल्म ने पीवीआर में 1700 टिकट, आईनॉक्स में 1200 टिकट और सिनेपोलिस में 5200 टिकट बेचे हैं. नेशनल चेन में गदर 2 से पहले ओएमजी 2 के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, लेकिन गदर 2 को ओएमजी 2 को हराने में 30 मिनट से भी कम समय लगा, जिसकी बढ़त 6-7 घंटे थी. एडवांस काउंटरों पर ओएमजी 2 को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन जब इसकी तुलना सनी देओल अभिनीत फिल्म से की जाती है, तो यह छोटी लगती है. 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ओएमजी 2 ने पीवीआर में 1100 टिकट, आईनॉक्स में 550 टिकट और सिनेपोलिस में 350 टिकट बेचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें