10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: यूटीएस ऐप से यात्रियों को लंबी लाइन से मिली निजात, कानपुर रहा अव्वल, जानें कैसे करें टिकट बुक

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के कई स्टेशनों पर यूटीएस ऐप यात्रियों के बीच में बहुत ही पसंद किया जा रहा है. इससे यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में घंटो खड़े होने से राहत मिल रहा है. साथ ही रेलवे को 2.39 करोड़ रुपये के राजस्व का फायदा भी हुआ है.

Railway News: प्रयागराज जंक्शन, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल और मिर्जापुर समेत उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के कई स्टेशनों पर यूटीएस ऐप यात्रियों के बीच में बहुत ही पसंद किया जा रहा है. पिछले आठ महीनों के दौरान एनसीआर प्रयागराज मंडल के इन सभी रेलवे स्टेशनों पर 11 लाख से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऐप का उपयोग करके अपना जनरल टिकट खरीदा है. इससे यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में घंटो खड़ा होने से राहत मिल रहा है. साथ ही रेलवे को 2.39 करोड़ रुपये के राजस्व का फायदा भी हुआ है.

दरअसल, मोदी सरकार ने अपने “डिजिटल इंडिया” पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ ही कोविड महामारी के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. इसका मकसद सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना था ताकि यात्री बिना लंबे कतारों में खड़े होकर भी अपने मोबाइल से ही टिकट खरीद सकें. यह चलते-फिरते टिकट खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका है.

बता दें कि जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक में 11 लाख से अधिक यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए. वर्ष 2022 ( जनवरी 2022 से अगस्त 2022) कि तुलना में वर्ष 2023 में 96 फीसदी से अधिक लोगों ने इस यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा का उपयोग किया. प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है.

मंडल में कानपुर रहा अव्वल

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करने के मामले में प्रयागराज मंडल में कानपुर सेंट्रल अव्वल है. यहां 320018 यात्रियों ने इस एप के माध्यम से टिकट ली. इससे रेलवे को 73.82 लाख रुपये का राजस्व मिला. प्रयागराज जंक्शन पर 175507 यात्रियों ने उपयोग किया. इससे रेलवे को 40.48 लाख रुपये एवं अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 142698 यात्रियों ने इसका उपयोग किया. इससे रेलवे को 32.96 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.

यहां जानिए यूटीएस ऐप का कैसे प्रयोग कर सकते हैं

यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक करना बेहद आसान है. इस सुविधा से आपको टिकट लेने के लिए काउंटर पर लंबी कतार में नहीं लगना होगा.

एक पीएनआर पर अधिकतम चार टिकट बुक होंगे

यूटीएस ऐप के जरिए आप रेलवे स्टेशन से पांच किमी दायरे में टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें भी यात्रियों को पीएनआर नंबर दिया जाएगा. एक पीएनआर पर अधिकतम चार टिकट बुक हो सकते हैं. टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पे-वालेट आदि से कर सकते हैं.

सफर में बुक नहीं होगा टिकट

रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए, यात्रा करने से तीन घंटे पहले ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, प्लैटफॉर्म टिकट को बुक करने के लिए आपको स्टेशन से 2 किलोमीटर की क्षेत्र में होना चाहिए. यानी ऐसा नहीं होगा कि आप बिना टिकट यात्रा करें और टीटी को देखते ही टिकट बुक कर लें. इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है, ताकि लोग इस सुविधा का दुरुपयोग ना करें. साथ ही इस ऐप से मासिक टिकट को 3, 6 और 12 महीनों के लिए बुक कर सकते हैं.

यूटीएस ऐप पर ऐसे करें पंजीकरण

  • सबसे पहले यूटीएस ऐप को गूगल प्ले और एपल आईओएस से डाउनलोड करें.

  • इसके बाद अपने फोन नंबर, नाम लिंग और जन्म तिथि ऐप में दर्ज कर साइन अप करें.

  • यूटीएस ऐप के नियम और शर्तों को समझें.

  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा.

टिकट की बुकिंग कैसे करें?

  • यूटीएस ऐप पर पेपरलेस और पेपर टिकट में से एक विकल्प चुनें.

  • इसके बाद जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है उसे चुनें.

  • फिर आपको “Next” और “Get Fare” का विकल्प चुनें.

  • इसके बाद बुक टिकट बटन पर क्लिक करें. आप इसका भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें