22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए 22 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट

uttar dinajpur vidhan sabha chunav 2021 date and schedule : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतदान की तारीखों का एलान हो गया है. उत्तर दिनाजपुर जिला की जनता 9 विधायक चुनने के लिए 22 अप्रैल को छठे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. इस वक्त तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में 9 में से 6 सीटें हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतदान की तारीखों का एलान हो गया है. उत्तर दिनाजपुर जिला की जनता 9 विधायक चुनने के लिए 22 अप्रैल को छठे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. इस वक्त तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में 9 में से 6 सीटें हैं.

तृणमूल ने दो सीटें उपचुनाव में जीतीं थीं. इस जिले में वर्ष 2019 में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ और दोनों सीटें सत्तारूढ़ दल की झोली में गयी. उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज (एससी) और इसलामपुर में उपचुनाव हुए थे. इसलामपुर उपचुनाव का परिणाम 23 मई 2019 को घोषित हुआ और 19 जून 2019 को अब्दुल करीम चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली.

कालियागंज (एससी) विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम 28 नवंबर 2019 को घोषित हुए. यहां से तपन देव सिंघा विजयी घोषित किये गये. तपन देव ने 3 दिसंबर 2019 को विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

Also Read: West Bengal Election 2021 Date and Schedule Update: बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव, पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, मतगणना 2 मई को

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में उत्तर दिनाजपुर जिला में कांग्रेस को एक और वामदलों को दो सीटें मिलीं थीं. इस जिले की गोआलपोखर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहम्मद गुलाम रब्बानी को ममता बनर्जी की कैबिनेट में श्रम मंत्री बनाया गया. रब्बानी के अलावा किसी और को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.

जिले की दो आरक्षित सीटों में से एक पर तृणमूल कांग्रेस, तो दूसरी पर वामदल को जीत मिली. हेमताबाद (एससी) विधानसभा सीट पर देवेंद्र नाथ रॉय को जीत मिली थी. देवेंद्र नाथ रॉय माकपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. चाकुलिया विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के अली इमरान ने जीत दर्ज की थी. इस जिले में वर्ष 2016 के चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं जीत पायी.

Also Read: चुनाव आयोग ने किया Bengal Election 2021 Date का एलान, अधिसूचना जारी होते ही लागू हो जायेगी आचार संहिता

उल्लेखनीय है कि 295 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतदान कराया जाता है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीट है. कोई एक पार्टी या कई पार्टियों का समूह गठबंधन के तहत 148 सीटें हासिल करके सरकार बना बनायेगी.

जिला में किस सीट पर किस पार्टी का विधायक

विधानसभा सीट विधायक का नाम पार्टी

1. गोआलपोखर मोहम्मद गुलाम रब्बानी तृणमूल कांग्रेस

2. इसलामपुर अब्दुल करीम चौधरी तृणमूल कांग्रेस

3. चाकुलिया अली इमरान फॉरवर्ड ब्लॉक

4. इटाहार अमल आचार्जी तृणमूल कांग्रेस

5. हेमताबाद (एससी) देवेंद्र नाथ रॉय माकपा

6. चोपरा हमीद उल रहमान तृणमूल कांग्रेस

7. करणदीघी मनोदेव सिन्हा तृणमूल कांग्रेस

8. रायगंज मोहित सेनगुप्ता कांग्रेस

9. कालियागंज (एससी) तपन देव सिंघा तृणमूल कांग्रेस

Also Read: उत्तर कोलकाता जिला में 29 अप्रैल को होगा मतदान, सभी 7 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा, 15.02 लाख वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
Also Read: दक्षिण कोलकाता में 26 अप्रैल को 8.96 लाख वोटर 4 विधायक चुनने के लिए डालेंगे वोट, सभी सीटों पर तृणमूल है काबिज
Also Read: दार्जीलिंग जिला के 12.22 लाख वोटर 6 विधायक चुनने के लिए 17 को डालेंगे वोट, 2016 में तृणमूल का खाता भी नहीं खुला
Also Read: अलीपुरदुआर जिला की 4 विधानसभा सीटों पर 8 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, 4 में से 3 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा
Also Read: 26 अप्रैल को दक्षिण दिनाजपुर की जनता चुनेगी 6 विधायक, पिछले चुनाव में सिर्फ 2 सीटें जीत पायी थी तृणमूल
Also Read: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला की 7 सीटों पर मतदान 17 अप्रैल को, 6 सीटें पिछली बार तृणमूल ने जीती थी
Also Read: कूच बिहार जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 8 अप्रैल को, 8 सीटें इस वक्त TMC के कब्जे में
Also Read: उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए 22 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट
Also Read: पुरुलिया की 9 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में होगा मतदान पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को, 2016 में ममता की तृणमूल सब पर पड़ी थी भारी
Also Read: बीरभूम जिला की 11 सीटों पर आखिरी चरण में 29 अप्रैल को वोट देंगे 28 लाख वोटर, 9 सीटें हैं तृणमूल के कब्जे में
Also Read: मालदा जिला की 12 सीटों के लिए दो चरणों में पड़ेंगे वोट, मतदान 26 और 29 अप्रैल को, पिछली बार भाजपा ने जीती थी 2 सीटें
Also Read: बांकुड़ा जिला की 12 सीटों पर दो फेज में होगा मतदान, 27 मार्च और 1 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
Also Read: Bengal Election 2021 Date : बर्दवान में वाममोर्चा की प्रतिष्ठा दांव पर, पढ़िए जिले में 25 सीटों के लिए कितने चरणों में हो मतदान
Also Read: TMC के गढ़ उत्तर 24 परगना में सेंध लगा पाएगी BJP? जानिए यहां पर कितने चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 Date : दक्षिण 24 परगना में TMC के सामने अभिषेक बनर्जी के गढ़ बचाने की चुनौती, जिले में 31 सीटों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 : मुर्शिदाबाद में दो चरणों में मतदान, 22 विधायक चुनने के लिए वोट देंगे 54.90 लाख मतदाता
Also Read: Bengal Election Date 2021 : पश्चिमी मेदिनीपुर के 38.35 लाख वोटर दो चरणों में करेंगे मतदान, चुनेंगे 19 विधायक
Also Read: Bengal Chunav Date 2021 : नदिया जिला में 42.77 लाख मतदाता चुनेंगे 16 विधायक, दो चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Election 2021 Date : नंदीग्राम पर सबकी नजर, जानिए पूर्वी मेदिनीपुर में कितने चरणों में होगा चुनाव
Also Read: Hooghly Chunav 2021 : हुगली जिला की 18 विधानसभा सीटों पर 1 और 6 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, TMC और BJP के बीच इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला
Also Read: Howrah Chunav 2021 : हावड़ा जिला की 16 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान, TMC के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें