Bareilly News: बरेली में हादसों का रविवार, अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को अलग - अलग हादसों में तीन की मौत हो गई. इन हादसों में पांच लोग घायल हैं. इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसों में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को अलग – अलग हादसों में तीन की मौत हो गई. इन हादसों में पांच लोग घायल हैं. इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसों में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही कार्रवाई की कवायद चल रही है.
बरेली के इज्जतनगर थाने के पीर बहोड़ा के पास बदायूं के बिसौली के थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी फरमान (25 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर क्लीनिक चलाता था.इसके साथ ही निजी हॉस्पिटल काम करता था.पीरबहोड़ा से क्लीनिक बंद करके बाइक से कमरे पर लौट रहा था.
इसी दौरान यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको राहगीरों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से दुर्घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: UP: कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी, 7 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
इसके अलावा बहेड़ी थाने के मुड़िया नबीबख्श गांव निवासी मुकेश (23 वर्ष) की रविवार सुबह गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश सुबह किसी काम से बरेली जाने को घर से निकला था. किसी वाहन पर बैठने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेजी से आ रही किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी फरार हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की सूचना मुकेश के परिजनों को दी, लेकिन प्परिजनों के आने से पहले ही मुकेश की मौत हो चुकी थी.परिजनों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दीदार पट्टी गांव निवासी फरमान (22 वर्ष) की रविवार को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में प्रधान ढाबा के सामने सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि इमरान शटरिंग का काम करता था. कुछ दिन पहले खरीदी गई मोटरसाइकिल से काम के सिलसिले में घर से निकला था, लेकिन जब वह प्रधान ढाबे के सामने पहुंचा तेजी से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले ट्रक और उसके चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
दबंगों ने दो को पीटा
भैंस बेचने आए दो लोगों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. इनको को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर निवासी नईम पुत्र फारुख और जाहिद पुत्र हिकमत को रविवार दोपहर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.उन्होंने बताया कि वह दोनों भैंसों को खरीदने और बेचने का काम करते है. कैंट के नकटिया इलाके में सड़क किनारे भैंसों को बेचने के लिए आए थे.यहां फरीदपुर के दो लोग उनके साथ गाली गलौज करने लगे.विरोध करने पर लगभग एक दर्जन लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से हमला कर दिया.वह दोनों घायल हो गए.
ट्रेन से गिरकर महिला घायल
प्रतापगढ़ के बाबूगंज निवासी राजेश की पत्नी इंदू को रविवार में आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.यहां उसने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ बरेली के किच्छा इलाके में किराए के मकान में रहती है. उसका पति प्राइवेट नौकरी करता है.रविवार सुबह तड़के वह बच्चों के साथ प्रतापगढ़ जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुई थी, लेकिन जब उसकी ट्रेन रेलवे जंक्शन से लाल फाटक की ओर बढ़ी तभी अचानक चक्कर आने के कारण ट्रेन से नीचे गिर गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद