Hathras News: हाथरस में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पथराव में कांस्टेबल घायल

Hathras News: हाथरस के पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. पथराव- प्रदर्शन में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2022 7:20 PM

Hathras News: हाथरस के पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. पथराव- प्रदर्शन में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया है. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों के विरोध में आज जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हंगामे की खबरें सामने आयी.

जुमे की नमाज के बाद पुरदिलनगर में बवाल… हाथरस के कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद लोग इकट्ठे हो गए. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयानों को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया, फिर पुतला दहन भी किया. प्रदर्शन को रोकने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

Also Read: UP: जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में हंगामा, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

कांस्टेबल हुआ घायल… पथराव में पत्थर लगने से कांस्टेबल शिवम शर्मा घायल हाे गया. वहां सीओ सुरेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ दिया. सीओ और एसडीएम अंकुर शर्मा ने लोगों शांत किया. अन्य थानों की पुलिस फोर्स वहां बुला ली गई. कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसीएस होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी ने भी ज़िलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी है

Next Article

Exit mobile version